/bansal-news/media/media_files/2025/12/20/kanpur-murder-case-2025-12-20-12-55-06.jpg)
kanpur murder case
Kanpur Murder Case: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने ही प्रेमी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को जंगल में दफना दिया गया। करीब 50 दिन बाद जब जंगल से कंकाल बरामद हुआ, तब इस खौफनाक वारदात का खुलासा हुआ।
चार साल का रिश्ता, जो बन गया डर का कारण
यह मामला चौबेपुर Chaubepur Murder Case थाना क्षेत्र के रौतापुर गांव का है। यहां रहने वाली एक विधवा महिला के गांव के ही युवक गोरेलाल से पिछले चार साल से प्रेम संबंध थे। महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी थी और वह अपनी चार बेटियों और एक बेटे के साथ रहती थी। गोरेलाल का उसके घर आना-जाना आम था और कई बार वह रात में भी वहीं रुक जाता था। बच्चों को भी लगने लगा था कि पिता के न होने पर गोरेलाल ही घर की जिम्मेदारी संभालेगा।
यह भी पढ़ें:एपस्टीन सेक्स स्कैंडल ने हिलाया अमेरिका : 5 सेट में जारी हुए 3 लाख दस्तावेज, क्लिंटन की हॉट-टब तस्वीरें और माइकल जैक्सन समेत कई बड़े नाम
नाबालिग बेटी पर बुरी नजर
पुलिस जांच में सामने आया कि वक्त के साथ गोरेलाल की नीयत बदल गई। उसकी नजर महिला की 13 साल की नाबालिग बेटी पर पड़ गई। आरोप है कि उसने महिला पर दबाव बनाना शुरू कर दिया कि वह बेटी से उसके संबंध बनवाए। इतना ही नहीं, उसने यह धमकी भी दी कि अगर उसकी बात नहीं मानी गई तो वह महिला के इकलौते बेटे को मार देगा।
मां के सब्र का टूटा बांध
महिला ने पहले गोरेलाल को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं माना और धमकियां देता रहा, तो महिला पूरी तरह टूट गई। एक मां के लिए बेटी की सुरक्षा सबसे ऊपर थी। इसी डर और गुस्से में महिला ने गोरेलाल को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया।
यह भी पढ़ें: वाराणसी एयरपोर्ट: लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से 14 उड़ाने रद्द, इंडिगो की सबसे ज्यादा, देखें लिस्ट
शादी का झांसा और हत्या की साजिश
डीसीपी दिनेश त्रिपाठी के मुताबिक, 31 अक्टूबर की रात महिला ने अपने भतीजे के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। वह गोरेलाल को शादी का झांसा देकर अपने मायके ले गई। वहां उसे शराब पिलाई गई। नशे की हालत में महिला और उसके भतीजे ने मिलकर गोरेलाल का गला घोंट दिया।
जंगल में दफनाया गया शव
हत्या के बाद महिला के भतीजे ने अपने एक दोस्त को बुलाया। तीनों ने मिलकर शव को करीब 300 मीटर तक घसीटा और जंगल में गड्ढा खोदकर दफना दिया। इसके बाद वे सामान्य जिंदगी जीने लगे, जैसे कुछ हुआ ही न हो। Body Buried in Jungle
50 दिन बाद खुला राज
गोरेलाल के अचानक लापता होने पर उसके परिजनों ने 2 नवंबर को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन शुरुआत में हत्या की आशंका नहीं थी। जांच के दौरान महिला के व्यवहार पर शक हुआ। सख्ती से पूछताछ में महिला टूट गई और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर जंगल से कंकाल बरामद किया गया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें