/bansal-news/media/media_files/2025/12/14/hamirpur-road-accident-2025-12-14-17-04-11.webp)
hamirpur road accident
Hamirpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्लीपर बस से तेज़ रफ्तार बोलेरो टकरा गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 3 बेटों समेत 4 लोगों की मौत हो गई, वे अपनी मां कि अस्थियां ले जा रहे थे।
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/12/14/image-resize-color-correction-and-ai-2_1765698228-660279.jpg)
यह भी पढ़ें: UP New BJP President: पंकज चौधरी यूपी BJP के नए अध्यक्ष, पीयूष गोयल ने किया ऐलान, सीएम योगी भी रहे मौजूद
स्लीपर बस में बोलेरो घुसी
जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह मां की अस्थियां लिए महोबा mahoba praygraj से प्रयागराज संगम जा रहे थे। इसी दौरान बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर ठंड के चलते भारी कोहरा पटा हुआ था और बोलेरो की रफ्तार तेज, इसी बोलेरो के आगे एक स्लीपर बस चल रही थी, बोलेरो चालक आगे चल रही स्लीपर बस नहीं दिखी और उसमें जा घुसी। ये हादसा इतना भीषण था कि एक युवक का चेहरा भयानक तरीके से दोनों गाड़ियों के बीच में आ गया और पहचानने लायक नहीं रहा, उसकी मौके पर ही मौत हो गई । sleepar bus bolero colide
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/14/comp-9-2_1765697571-2025-12-14-17-05-44.webp)
ये भी पढ़ें - UP Weather 14 December: कोहरे की चादर में लिपटा यूपी, 32 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत
हादसे के बाद पूरी बोलेरो चकनाचूर
हादसे के बाद पूरी बोलेरो चकनाचूर हो गई, स्थानीयों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को बोलेरो के अंदर से निकाला, जो घायल थे उन्हें अस्पताल पहुंचाया एक साथ 4 भाइयों की मौत की खबर सुनकर परिवार में हडकंप मच गया, मरने वाले सभी महोबा के गयोडी गांव के रहने वाले थे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें