Advertisment

Hamirpur Road Accident: बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, एक ही घर के 3 बेटों की मौत, उसमें एक भतीजा भी था, सभी मां की अस्थियां ले जा रहे थे

रविवार सुबह मां की अस्थियां लिए महोबा से प्रयागराज संगम जा रहे थे। इसी दौरान बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर ठंड के चलते भारी कोहरा पटा हुआ था और बोलेरो की रफ्तार तेज, इसी बोलेरो के आगे एक स्लीपर बस चल रही थी

author-image
anurag dubey
hamirpur road accident

hamirpur road accident

Hamirpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्लीपर बस से तेज़ रफ्तार बोलेरो टकरा गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 3 बेटों समेत 4 लोगों की मौत हो गई, वे अपनी मां कि अस्थियां ले जा रहे थे।

Advertisment

लाश देखकर चचेरा भाई कांप गया। वह पास बैठकर रोता रहा।

स्लीपर बस में बोलेरो घुसी

जानकारी के मुताबिक, रविवार सुबह मां की अस्थियां लिए महोबा mahoba praygraj  से प्रयागराज संगम जा रहे थे। इसी दौरान बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर ठंड के चलते भारी कोहरा पटा हुआ था और बोलेरो की रफ्तार तेज, इसी बोलेरो के आगे एक स्लीपर बस चल रही थी, बोलेरो चालक आगे चल रही स्लीपर बस नहीं दिखी और उसमें जा घुसी। ये हादसा इतना भीषण था कि एक युवक का चेहरा भयानक तरीके से दोनों गाड़ियों के बीच में आ गया और पहचानने लायक नहीं रहा, उसकी मौके पर ही मौत हो गई । sleepar bus bolero colide

comp-9-2_1765697571
ये घटना के बाद का वीडियो है जिसमें दिख रहा है कि हादसा कितना भीभत्स था और बोलेरो पूरी तरह चकनाचूर हो गई ।
Advertisment

ये भी पढ़ेंUP Weather 14 December: कोहरे की चादर में लिपटा यूपी, 32 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत

हादसे के बाद पूरी बोलेरो चकनाचूर 

हादसे के बाद पूरी बोलेरो चकनाचूर हो गई, स्थानीयों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को बोलेरो के अंदर से निकाला, जो घायल थे उन्हें अस्पताल पहुंचाया एक साथ 4 भाइयों की मौत की खबर सुनकर परिवार में हडकंप मच गया, मरने वाले सभी महोबा के गयोडी गांव के रहने वाले थे।

Hamirpur Road Accident sleepar bus bolero colide mahoba praygraj
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें