/bansal-news/media/media_files/2025/12/12/cm-yogi-esma-rules-2025-12-12-13-16-49.jpg)
CM YOGI ESMA Rules
UP ESMA Rules 2025: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पूरे प्रदेश में एस्मा (ESMA) लागू कर दिया है। अब अगले 6 महीनों तक हड़ताल पर रोक लगा दी है. सभी सरकारी विभागों में बंदी, प्रदर्शन और सामूहिक अवकाश को प्रतिबंधित किया गया है। सरकार का कहना है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए यह सख्त कदम जरूरी था, ताकि स्वास्थ्य, बिजली, पानी और परिवहन जैसी सेवाओं में कोई बाधा न आए।
क्यों लागू हुआ यूपी में एस्मा
सरकार ने बताया कि एस्मा ESMA – Essential Services Maintenance Act को तुरंत प्रभाव से पूरे प्रदेश में लागू कर दिया है। सरकार कहना है कि पिछले कुछ दिनों में स्वास्थ्य (Health), बिजली (Electricity), पानी (Water Supply), परिवहन (Transport) और सफाई (Sanitation) जैसे महत्वपूर्ण विभागों में कामकाज हड़तालों की वजह से प्रभावित हो रहा था। इससे आम जनता को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
यह भी पढ़ें: UP SIR Deadline Extended: चुनाव आयोग ने SIR की समयसीमा बढ़ाई, 31 दिसंबर तक भर सकेंगे फॉर्म
एस्मा किन पर लागू होगा?
सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, एस्मा राज्य के लगभग सभी सरकारी तंत्र पर लागू होगा। इनमें शामिल हैं:
सभी सरकारी विभाग (Government Departments)
सरकारी निगम (Government Corporations)
विकास प्राधिकरण (Development Authorities)
नगर निगम और स्थानीय निकाय (Municipal Bodies & Local Authorities)
प्रदेश सरकार के नियंत्रण वाले सभी दफ्तर
ये भी पढ़ें - UP IAS Transfer 2025: लखनऊ में दो IAS अफसरों का ट्रांसफर, अखण्ड सिंह अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनें
कर्मचारियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
एस्मा लागू होने के बाद:
कोई भी कर्मचारी हड़ताल की घोषणा नहीं कर सकेगा।
किसी भी आंदोलन, धरने या बंदी में हिस्सा नहीं ले सकेगा।
यदि कोई कर्मचारी नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ एस्मा, 1966 के तहत सख्त कार्रवाई की जा सकती है।
इसमें निलंबन (Suspension) सहित अन्य दंडात्मक प्रावधान शामिल हैं। सरकार ने कर्मचारियों से अपील की है कि वे अपनी समस्याएं संवाद और चर्चा के माध्यम से रखें। सरकार का कहना है कि यह निर्णय किसी की आवाज दबाने के लिए नहीं, बल्कि आवश्यक सेवाओं को बिना बाधा के चलाने के लिए लिया गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें