/bansal-news/media/media_files/2025/12/11/up-ias-transfer-news-two-officers-transferred-in-lucknow-hindi-news-zxc-2025-12-11-16-47-21.jpg)
UP IAS Transfer 2025: उत्तर प्रदेश शासन ने लखनऊ में दो महत्वपूर्ण IAS अधिकारियों के स्थानांतरण किया है। यह प्रशासनिक फेरबदल शासन की कार्यकुशलता बढ़ाने और विभागीय कार्यों को गति देने के उद्देश्य से किया गया है। UP News
इन अधिकारियों का ट्रांसफर
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/11/ias-transfer-2025-12-11-16-49-59.jpeg)
नए आदेश के अनुसार, अखण्ड प्रताप सिंह, जो वर्तमान में मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO), उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण (UPRRLDA), लखनऊ के पद पर कार्यरत थे, अब उन्हें विशेष सचिव, निर्वाचन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन तथा अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है। चुनाव आयोग से जुड़े कामों की संवेदनशीलता को देखते हुए इस पद को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है, जिससे यह नियुक्ति शासन के लिए रणनीतिक कदम है।
वहीं दीपा रंजन, जो वर्तमान में मिशन निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, लखनऊ के पद पर कार्यरत हैं, को अपने वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण (UPRRLDA) का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उनके पास अब दो प्रमुख विभागों की जिम्मेदारी होगी, जो ग्रामीण विकास और सड़क अवसंरचना को गति देने में अहम भूमिका निभाते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें