/bansal-news/media/media_files/2025/11/26/up-half-yearly-exam-2025-11-26-21-40-50.jpg)
up half yearly exam
UP Council School Exams Postponed: यूपी में चल रहे एसआईआर (SIR) प्रोसेस के कारण परिषदीय स्कूलों में 28 नवंबर से होने वालीं अर्धवार्षिक (UP Council School Exams Postponed) परीक्षाओं को अगली तारीख तक टाल दिया गया है। इसके लिए शिक्षा परिषद ने आदेश जारी कर दिया है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/26/up-council-school-exams-postponed-2025-11-26-21-36-21.webp)
अर्धवार्षिक परिक्षाएं 10 से 15 दिसंबर के बीच होंगी
जारी आदेश के मुताबिक, अब अर्धवार्षिक परिक्षाएं (UP Council School Exams Postponed ) 10 से 15 दिसंबर के बीच होंगी। बता दें कि प्रदेश चल रहे मतदाता सूची विषेश गहन पुन: निरिक्षण (SIR) के चलते स्कूल के शिक्षकों की तैनाती हुई है इसके कारण ही परिषदीय स्कूलों में होने वालीं अर्धवार्षिक परीक्षाओं को टाल दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Varanasi Dowry: सिर्फ 25000 हजार के लिए दरवाजे से लौटी बारात, ससुराल पक्ष ने भरे मंडप में किया लड़की के पिता का अपमान
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/26/up-council-school-exams-postponed-2025-11-26-21-36-59.webp)
28 नवंबर को खत्म होगी परीक्षा
जानकारी के मुताबिक, इन परिषदीय स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा 28 नवंबर से शुरू होकर तीन दिसंबर तक खत्म हो जानी थी,मगर अब नई तारीखों का ऐलान हो गया है। दरअसल प्रदेश में पंचायत चुनाव और 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसके लिए प्रदेश भर में SIR प्रक्रिया तेजी से चल रही है। इसी के चलते ही बड़ी संख्या में शिक्षकों की तैनाती की जा रही है जिसके चलते स्कूलों में शिक्षक उपलब्ध नहीं तो 1 से 8वीं तक की परिक्षाएं टाल दी गई हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें