Advertisment

UP Midday Meal Scheme Scam: बच्चों का निवाला खा गए संविदा अधिकारी, मध्याह्न भोजन योजना में 11 करोड़ का स्कैम, आठ विद्यालय और मदरसे शामिल

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कहा कि सभी आठ विद्यालय सीमावर्ती क्षेत्रों से सटे हुए हैं। उन्होंने वर्ष 2021 से 2025 तक 11 करोड़ रूपये के घपले की पुष्टि की है।

author-image
anurag dubey
BALRAMPUR MIDDEY MEAL

BALRAMPUR MIDDEY MEAL

UP Midday Meal Scheme Scam: उत्तर प्रदेश (UTTAR PRADESH) में मध्याह्न भोजन योजना (Midday Meal Scheme) में 11 करोड़ के स्कैम (Scam) का सामने आया है। इस घोटाले में बेसिक शिक्षा का एक संविदा अधिकारी (UP OUT SOURCE ) और कुछ मदरसे से जुड़े कुछ लोग और आठ विद्यालय शामिल बताए जा रहे हैं। मामला संंज्ञान में आने के बाद जांच शुरू कर दी गई है पूछताछ की जा रही है। 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Varanasi Dowry: सिर्फ 25000 हजार के लिए दरवाजे से लौटी बारात, ससुराल पक्ष ने भरे मंडप में किया लड़की के पिता का अपमान

आठ विद्यालय और मदरसे शामिल

जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर में जिला बेसिक शिक्षा (BALRAMPUR BESIK SIKSHA ADHIKARI) अधिकारी शुभम शुक्ल सूचना मिली थी कि मध्याह्न भोजन योजना (Midday Meal Scheme) में गड़बड़ी हो रही है, शुक्ल की तहरीर पर आठ विद्यालयों में घोटाले की जानकारी सामने आई है। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने अपनी रिपोर्ट के जरिए कहा कि अभी किसी भी विद्यालय या फिर मदरसे का नाम उजागर नहीं किया गया है, हलांकि जो भी इसमें शामिल हैं उनके खिलाफ़ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 

यह भी पढ़ें: UP Registry SFT Scam: टैक्स न चुकाना पड़े इसलिए किया ये काम, आगरा-मेरठ-कानपुर सहित कई जिलों में छापेमारी

Advertisment

चार साल में 11 करोड़ का घपला 

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कहा कि सभी आठ विद्यालय सीमावर्ती क्षेत्रों से सटे हुए हैं। उन्होंने वर्ष 2021 से 2025 तक 11 करोड़ रूपये के घपले की पुष्टि की है। बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि मामला गंभीर है ये अधिकारी मिड्डे मील के निवाले को नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले वास्तविक घपलेबाजों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें:UP Sir Deadline 4 November 2025: वोटर लिस्ट में नाम पक्का करने का अंतिम मौक़ा, 4 दिसंबर से पहले कर लें ये काम पूरा

उत्तर प्रदेश में मिड-डे मील योजना से जुड़े प्राथमिक विद्यालयों की संख्या 

Advertisment
स्रोत / वेबसाइटवर्षप्राथमिक विद्यालयों की संख्या (मिड-डे मील के अंतर्गत)प्रकार / टिप्पणी
The Times of India20241,57,000 (1.57 लाख)यूपी सरकार का नवीनतम बयान, केवल "Primary Schools"
UP MDM Official Website (upmdm.org)1,68,832सभी प्रकार के विद्यालय/केंद्र — सरकारी, स्थानीय-बॉडी, अनुदान-प्राप्त, मदरसे आदि शामिल
Medium (पुराना आँकड़ा)1,14,125पुराने आँकड़े, केवल प्राथमिक विद्यालय

उत्तर प्रदेश मदरसा आँकड़े — टेबल फ़ॉर्मेट

श्रेणीसंख्यास्रोतटिप्पणी
उत्तर प्रदेश में कुल मदरसे23,500uptak.inराज्य में कुल अनुमानित मदरसे
मान्यता प्राप्त (Recognized) मदरसे16,513uptak.inसरकारी मान्यता वाले मदरसे
अनुदानित (Aided) मदरसे560uptak.inसरकार से अनुदान प्राप्त मदरसे
बिना मान्यता वाले (Unrecognized) मदरसे8,448 / 8,449Economic TimesSIT रिपोर्ट में बताए गए
मिड-डे मील योजना में शामिल मदरसेअस्पष्ट / उपलब्ध नहींसरकार की ओर से कोई स्पष्ट सार्वजनिक आँकड़ा उपलब्ध नहीं

FAQ

यूपी मिड-डे मील स्कीम स्कैम में क्या सामने आया है?
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर ज़िले में मिड-डे मील योजना में लगभग 11 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया है। जांच में पाया गया कि इसमें एक संविदा अधिकारी, कुछ मदरसा-संबंधित लोग और आठ विद्यालय शामिल बताए जा रहे हैं। पुलिस और शिक्षा विभाग ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।
घोटाले में शामिल आठ विद्यालय और मदरसों की क्या स्थिति है?
जांच अधिकारियों ने बताया कि ये आठ विद्यालय सीमा क्षेत्रों के पास स्थित हैं, लेकिन किसी भी विद्यालय या मदरसे का नाम औपचारिक रूप से सार्वजनिक नहीं किया गया है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, और वास्तविक दोषियों तक पहुँचने की कोशिश जारी है
उत्तर प्रदेश में मिड-डे मील योजना के अंतर्गत कितने विद्यालय और मदरसे आते हैं?
लगभग 1.57 लाख प्राथमिक विद्यालय मिड-डे मील योजना के तहत आते हैं। आधिकारिक UP MDM पोर्टल के अनुसार कुल 1,68,832 स्कूल/केंद्र सूचीबद्ध है, मदरसों की कुल संख्या 23,500 के आसपास है, लेकिन कितने मदरसे मिड-डे मील योजना में शामिल हैं,
Advertisment
up madarsa news UP Midday Meal Scheme Scam BALRAMPUR BESIK SIKSHA ADHIKARI UP OUT SOURCE
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें