Advertisment

Varanasi Dowry: सिर्फ 25000 हजार के लिए दरवाजे से लौटी बारात, ससुराल पक्ष ने भरे मंडप में किया लड़की के पिता का अपमान

पूरा मामला जनपद वाराणसी भोजबीर थाना क्षेत्र का है, दरअसल जयमाला का कार्यक्रम होने जा रहा था उसी दौरान दुल्हे ने दहेज के 25000 रूपए की मांग कर दी

author-image
anurag dubey
dowry

dowry

रिपोर्ट- अभिषेक सिंह -वाराणसी

Varanasi Dowry: UP वाराणसी (Varanasi) में रविवार को सिर्फ 25000 के लिए दरवाजे बारात लौट गई, सब कुछ हो चुका था, बाराती खाना खा रहे थे जय माला करने की तैयारी चल रही थी इतने में दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया, लड़का स्टेज से उतर गया और बारात बारातियों के साथ वापस लौट गई। 

Advertisment

जयमाला के समय मांगी 25000

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला जनपद वाराणसी (Varanasi) भोजबीर थाना क्षेत्र का है, दरअसल जयमाला का कार्यक्रम होने जा रहा था उसी दौरान दुल्हे ने दहेज के 25000 रूपए की मांग कर दी, लड़की के पिता ने अपनी बेटी की शादी के लिए  कर्ज ले रखा था इसी के लेकर बहस होने लगी, सुसारल पक्ष ने लड़की के पिता की खिल्ली उड़ानी शुरू की दूल्हे की मां ने दहेज के पैसों के लिए लड़के को स्टेज से उतार लिया. जिसके बाद बवाल बढ़ गया। ⁠इसके बाद लड़की ने शादी के इनकार कर दिया। 

यह भी देखें: Ayodhya Ram Mandir Dhwajarohan photos: अयोध्या राम मंदिर मे लहराई धर्म ध्वजा, देखें आज की ताजा तस्वीरें

लड़के की मां ने उसे स्टेज से उतार लिया जिसके बाद बवाल तेज़ हो गया, बाराती खाने का लुत्फ उठा रहे थे बताया गया कि ⁠दहेज के लिए पिता के अपमान के बाद बेटी ने शादी नहीं करने का फैसला लिया हैमुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। 

Advertisment
UP Dowry Varanasi Dowry
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें