/bansal-news/media/media_files/2025/12/01/uppsc-pcs-2025-pre-exam-result-declared-hindi-news-2025-12-01-23-05-27.jpg)
UPPSC PCS 2025 Pre Exam Result Declared: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने PCS 2025 के प्री एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 11 हजार 727 कैंडिडेट्स पास हुए हैं।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/01/uppsc-pcs-result-2025-12-01-23-16-10.jpg)
रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें uppsc.up.nic.in
920 पदों पर होनी है भर्ती
PCS संवर्ग में 920 पदों पर भर्ती होनी है। PCS प्री परीक्षा 12 अक्टूबर को हुई थी। इसमें 6 लाख 26 हजार 387 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था।
6 लाख 26 हजार 387 कैंडिडेट्स ने दी थी परीक्षा
PCS प्री परीक्षा 12 अक्टूबर को 2 सेशन में हुई थी। भर्ती के लिए 6 लाख 26 हजार 387 कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया था। पहले सेशन में 2 लाख 67 हजार 340 और दूसरे सेशन में 2 लाख 65 हजार 270 कैंडिडे्स ने परीक्षा दी थी।
200 पदों पर होनी थी भर्ती, फिर पद बढ़ाकर 920 किए
PCS प्री में पहले 200 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी हुई थी, फिर बाद में पद बढ़ाकर 920 कर दिए गए थे। ACF/RFO के 106 पद और PCS और प्रवर अधीनस्थ सेवा के 814 पद निर्धारित कर दिए गए थे। पद बढ़ने से कैंडिडेट्स के सिलेक्शन के चांस भी बढ़ गए हैं।
Varanasi Flight Schedule Update: Air India एक्सप्रेस ने बदला उड़ानों का समय, इंडिगो 15 दिसंबर से चार फ्लाइटें करेगी बंद
/bansal-news/media/media_files/2025/12/01/varanasi-flight-status-today-schedule-change-due-to-fog-indigo-air-india-hindi-news-zxc-2025-12-01-13-36-18.jpg)
Varanasi Flight Schedule Update: वाराणसी में बढ़ते कोहरे और कम दृश्यता (Varanasi Airport Visibility Issue) का असर हवाई सेवाओं पर दिखना शुरू हो गया है। धुंध के चलते Varanasi Flight Schedule Change की प्रक्रिया तेज हो गई है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपनी कई उड़ानों के समय में बदलाव किया है, जबकि इंडिगो 15 दिसंबर से चार प्रमुख फ्लाइटों को बंद करने जा रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें