/bansal-news/media/media_files/2025/12/02/up-lucknow-police-transfer-eastern-zone-38-officers-lucknow-commissionerate-hindi-news-zxc-2025-12-02-12-00-10.jpg)
UP Police Transfer List: लखनऊ कमिश्नरेट (Lucknow Police Transfer 2025) में सोमवार को एक बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया गया। पूर्वी जोन, लखनऊ में हुई स्थापना बोर्ड की बैठक (01 दिसंबर 2025) में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों के तहत कुल 38 पुलिसकर्मियों के तत्काल प्रभाव से तबादले और नियुक्तियां की गई हैं। यह आदेश पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) शशीके सिंह द्वारा जारी किया गया है। Eastern Zone Lucknow Transfer
पूर्वी जोन में व्यापक पुलिस फेरबदल
इस प्रशासनिक निर्णय का उद्देश्य कानून-व्यवस्था को और मजबूत करना तथा थानों में प्रभावी पुलिसिंग सुनिश्चित करना है। आदेश के अनुसार इंस्पेक्टर से लेकर कॉन्स्टेबल स्तर तक के पुलिसकर्मियों को नई जगहों पर तैनात किया गया है। UP Police Posting Order
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/02/list-1-2025-12-02-12-05-12.jpeg)
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/02/list-2-2025-12-02-12-05-22.jpeg)
मुख्य तबादलों की सूची (lucknow Commissionerate)
1. निरीक्षक स्तर पर तबादले
धीरेन्द्र मिश्रा — थाना गाजीपुर से — थाना विभूतिखंड
अमित कुमार सिंह — थाना विभूतिखंड से — थाना बीबीडी
विश्वनाथ सिंह — थाना बीबीडी से — थाना विभूतिखंड
ये भी पढ़ें- UPPSC PCS 2025 Pre Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने घोषित किया PCS 2025 का रिजल्ट, 11 हजार 727 कैंडिडेट्स पास
2. उपनिरीक्षक (SI) स्तर पर बड़ी संख्या में तबादले
कमलनयन राजपूत, अर्जुन सिंह, राखी, मारूफ, वेदप्रकाश पांडेय, मृत्युंजयनाथ शर्मा, अजय कुमार शुक्ला, अश्वनी राय, संदीप सिंह, शिव प्रताप, केशव झा, राजेश यादव, दिग्विजय यादव, आशीष सिंह, धर्मेन्द्र कुमार समेत 20 से अधिक उपनिरीक्षकों को अलग-अलग थानों में तैनाती दी गई है।
3. महिला उपनिरीक्षकों का भी तबादला
म.उ.नि. राखी — विभूतिखंड थाना
म.उ.नि. ज्योति — थाना विभूतिखंड
म.आ. दीपशिखा — थाना गोमतीनगर विस्तार
4. आरक्षियों (Constables) के भी तबादले
मो. शहनवाज़ — रिजर्व लाइंस
प्रदीप सिंह — थाना गाजीपुर
दीपशिखा — थाना गोमतीनगर विस्तार
लखनऊ पुलिस प्रशासन का निर्देश
आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि सभी पुलिसकर्मी तत्काल प्रभाव से अपनी नई तैनाती पर ज्वाइन करें और संबंधित थानों में रिपोर्ट करें। सभी अधिकारियों को इसकी प्रतिलिपि सूचनार्थ भेज दी गई है।
UP Weather Update: शीतलहर का प्रकोप जारी, मेरठ सबसे ठंडा; आने वाले दिनों में और नीचे जाएगा पारा
दिसंबर की शुरुआत के साथ ही पूरे उत्तर प्रदेश में शीतलहर (Cold Wave in UP) का असर तेज हो गया है। पछुआ हवाओं के कारण बीते दो दिनों से न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें