Advertisment

यूपी बोर्ड परीक्षा 2026: बोर्ड स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर ! नाम और जन्म तिथि सुधार के लिए अंतिम अवसर, 25 जनवरी लास्ट डेट

यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए अभिलेख सुधार का अंतिम अवसर दिया गया है। छात्र 25 जनवरी तक नाम, जन्म तिथि, विषय और माता-पिता के नाम में संशोधन करा सकते हैं। निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदन कर 31 जनवरी तक फाइल भेजी जाएगी।

author-image
Shaurya Verma
up-board-exam-2026-name-dob-correction-last-date-25 jaunuary-hindi news zxc

UP Board Exam 2026 Name DOB Correction: यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 देने वाले छात्रों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है।  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने रिकॉर्ड में जारी नाम और जन्म तिथि (UP Board DOB correction) के सुधार करने की तारीख बढ़ा दी गई है। नाम और जन्म तिथि के सुधार की लास्ट डेट 25 जनवरी तय की गई है। 

Advertisment

अभिलेख सुधार के लिए एक और मौका

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP)  ने  2026 मे होने वाले बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हाईस्कूल और इंटरमीडिएट छात्रों के सबमित किए रिकॉर्ड में नाम और जन्म तिथि बदलने के लिए 25 जनवरी (UPMSP correction last date) तक का टाइम दिया है। परिषद ने साफ किया कि ये सुधार अंतिम मौका है, इसके बाद किसी भी तकह का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। UP Board name correction  

इन जनकारियों में किया जा सकेगा संशोधन

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के एडुकेशनल डिटेल्स में  जन्म तिथि (Date of Birth), विषय (Subject), लिंग (Gender), छात्र का नाम और माता-पिता के पुराने नाम से जुड़े मामलों को भी रिजॉल्व किया जाएगा।  ये सभी संशोधन परिषद द्वारा किए गइ तय नियमों के अनुसार ही किए जाएंगे।  

ये भी पढ़ें - Hyundai January 2026 Discount: Hyundai कारों पर मेगा ऑफर ! Exter से Verna तक... इन गाड़ियों पर मिल रही है 90 हजार की छूट

Advertisment

प्रिंसिपल की भूमिका होगी अहम

डॉ. इंद्रजीत सिंह  के अनुसार परिषद के सचिव भगवती सिंह की ओर से जारी पत्र में साफ निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुसार छात्र जो भी दस्तावेज स्कूल में जमा करेंगे उनकी जांच संबंधित स्कूलों के प्रिंसिपल करेंगे।  जांच पूरी होने के बाद संस्तुति के साथ प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। यह प्रस्ताव जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के माध्यम से 31 जनवरी तक क्षेत्रीय कार्यालय (Regional Office) भेजा जाएगा। UP Board students update records

ये भी पढ़ें - Samsung S26 Ultra vs IPhone 17 Pro Max: Samsung Galaxy S26 Ultra या iPhone 17 Pro? 2026 में कौन सा फोन लेना होगा बेहतर

पहले भी मिल चुके हैं दो मौके

इससे पहले परिषद ने अभिलेखों में सुधार के लिए 9 अक्तूबर को अंतिम तारीख तय की थी। बाद में छात्रों की सुविधा को देखते हुए यह समय बढ़ाकर 29 दिसंबर कर दिया गया। अब तीसरी बार छात्रों को आखिरी मौका देते हुए 25 जनवरी तक संशोधन की अनुमति दी गई है। परिषद का कहना है कि छात्र इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं, ताकि परीक्षा और आगे की प्रक्रिया में किसी तरह की परेशानी न हो।  

Advertisment

ये भी पढ़ें - यूपी के बिजनौर में कुत्ते की भक्ति: 4 दिन से कर रहा हनुमान जी की परिक्रमा, एक्सपर्ट से जानें वजह, मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

ये भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश रोजगार मेला: 8वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका, इस जिले में होगी भर्ती, जानें डेट्स

UP Board Exam 2026 UP Board Exam 2026 Name DOB Correction UPMSP correction last date UP Board name correction UP Board DOB correction UP Board students update records
Advertisment
चैनल से जुड़ें