Advertisment

बदायूं में प्रभात फेरी को लेकर बवाल: पुलिस लाठीचार्ज में महिलाएं-बच्चे घायल, SP देहात के दखल के बाद निकली फेरी

बदायूं से रितेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट - बदायूं के ब्योर कासिमाबाद गांव में प्रभात फेरी के रास्ते को लेकर विवाद बढ़ गया। पुलिस ने फेरी रोकते हुए लाठीचार्ज किया, जिसमें आठ से अधिक लोग घायल हुए। बाद में SP देहात ने हस्तक्षेप कर पुराने रास्ते से फेरी निकालने की अनुमति दी।

author-image
Shaurya Verma
_badaun-prabhat-pheri-police-lathicharge-islammagar-news hindi zxc

Badaun Prabhat Pheri Lathicharge: बदायूं जिले के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के ब्योर कासिमाबाद गांव में माघ मास की प्रभात फेरी को लेकर उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब पुलिस ने रास्ते को विवादित बताते हुए फेरी रोक दी। शुक्रवार को हुई इस कार्रवाई में पुलिस लाठीचार्ज से आठ से अधिक ग्रामीण घायल हो गए, जिसके बाद SP देहात के हस्तक्षेप पर फेरी को उसी मार्ग से निकालने की अनुमति दी गई।

Advertisment

प्रभात फेरी ले जाने पर पुलिस-ग्रामीण आमने-सामने 

badaun News
बदायूं में प्रभात फेरी पुराने रास्ते से लाने पर पुलिस ने रोका

बदायूं जिले में माघ महीने में निकलने वाली प्रभात फेरी को लेकर इस्लामनगर के ब्योर कासिमाबाद गांव में पुलिस और ग्रामीणों के बीच टकराव हो गया। गांव के प्राचीन रास्ते से निकलने वाली प्रभात फेरी को पुलिस ने विवादित बताते हुए रोक दिया। फेरी को आगे बढ़ने से रोकने के दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हंगामे में बदल गई।

पुलिस लाठीचार्ज में आठ से ज्यादा ग्रामीण घायल 

badaun News
पुलिस लाठीचार्ज में आठ से ज्यादा ग्रामीण घायल

स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। इस कार्रवाई में आठ से अधिक महिलाएं, पुरुष और बच्चे घायल हो गए। लाठीचार्ज के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और नाराज ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि बिना किसी ठोस वजह के पुलिस ने बल प्रयोग किया।

SP देहात के पहुंचने के बाद बदली स्थिति

घटना की सूचना मिलते ही SP देहात हृदेश कठेरिया मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। शुरुआत में ग्रामीण काफी आक्रोशित थे और SSP को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। काफी समझाने के बाद प्रशासन ने ग्रामीणों को उसी पुराने रास्ते से प्रभात फेरी निकालने की अनुमति दी, जिस मार्ग से वे सालों से फेरी निकालते आ रहे हैं। इसके बाद जाकर स्थिति सामान्य हो सकी। 

Advertisment

ये भी पढ़ें - Hyundai January 2026 Discount: Hyundai कारों पर मेगा ऑफर ! Exter से Verna तक... इन गाड़ियों पर मिल रही है 90 हजार की छूट

तीन दिन से चल रहा था रास्ते को लेकर विवाद 

badaun news
तीन दिन से चल रहा था रास्ते को लेकर विवाद

बताया जा रहा है कि ब्योर कासिमाबाद गांव में प्रभात फेरी के रूट को लेकर पिछले तीन दिनों से विवाद चल रहा था। पुलिस का कहना है कि ग्रामीण तय रूट छोड़कर दूसरे रास्ते से फेरी निकालने की कोशिश कर रहे थे। जबकि ग्रामीणों का दावा है कि वही रास्ता सालों से इस्तेमाल किया जा रहा है। बुधवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाया था। गुरुवार को भी CO बिल्सी और नायब तहसीलदार बिसौली गिरिजा शंकर यादव ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया था, बावजूद इसके शुक्रवार को स्थिति बिगड़ गई। 

ये भी पढ़ें - Maharashtra Civic Election Results LIVE: 227 वार्डों में से 172 के रुझान सामने, बीजेपी बहुमत के करीब, ठाकरे ब्रदर्स 56 वार्डो में आगे

Advertisment

पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग

पुलिस लाठीचार्ज से नाराज ग्रामीणों ने इस्लामनगर पुलिस पर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि धार्मिक परंपरा का पालन कर रहे लोगों पर बल प्रयोग करना गलत है। फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है और हालात पर नजर रखी जा रही है। 

ये भी पढ़ें -  यूपी वेदर: इस सीजन की लखनऊ में सबसे ठंडी रात, 5.5 डिग्री तक लुढ़का पारा; घने कोहरे और मौसम बदलाव का अलर्ट

ये भी पढ़ें - KGMU से इंटर्न डॉक्टर गिरफ्तार: लखनऊ में नर्सिंग छात्रा से पहले शादी का वादा... फिर दुष्कर्म कर ब्लैकमेलिंग! पुलिस ने ऐसे दबोचा आरोपी

Advertisment

badaun latest news Badaun Prabhat Pheri News Police Lathicharge Uttar Pradesh Islamnagar News Rural Protest UP Badaun Prabhat Pheri Lathicharge
Advertisment
चैनल से जुड़ें