/bansal-news/media/media_files/2026/01/19/eta-pradhanmantri-awas-yojana-urban-2-first-installment-beneficiaries-hindi-news-zxc-2026-01-19-12-10-01.jpg)
PM Awas Yojana: उत्तर प्रदेश में अपने खुद के घर का सपना देख रहे लाखों लोगो के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी (PMAY-U) के तहत यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के दो लाख लाभार्थियों के खातों में पहली किस्त के रूप में एक-एक लाख रुपए ट्रांसफर किए हैं।
आयोजित कार्यक्रम से भेजी गई राशि
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत रविवार 18 जनवरी को लखनऊ के गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो लाख लाभार्थियों को 2 हजार करोड़ रुपए की अनुदान राशि ट्रांसफर की। ये राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी गई। कार्यक्रम में केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री (Union Housing and Urban Affairs Minister) मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहे। UP Housing Scheme
बीएलसी श्रेणी के लाभार्थियों को मिला लाभ
ये राशि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थी आधारित निर्माण श्रेणी (Beneficiary Led Construction – BLC) के तहत दी गई है। इस श्रेणी में वह लोग शामिल है जिनके पास खुद की जमीन है और वह उस पर मकान बनाना चाहते है। योजना के तहत कम से कम दो कमरे, किचन, टॉयलेट और वॉशरूम वाले मकान के निर्माण के लिए सरकार की ओर से 2.5 लाख रुपए की सहयता दी जाती है। इसमें 1.5 लाख रुपए केंद्र सरकार और 1 लाख रुपए राज्य सरकार की तरफ से दिए जाते हैं। PM Awas Yojana First Installment
कितनी किस्तों में मिलती है राशि
पीएम आवास योजना शहरी के तहत लाभार्थियों को सहायता राशि तीन किस्तों में मिलती है। पहली और दूसरी किस्त में कुल राशि का 40-40 प्रतिशत हिस्सा दिया जाता है। शेष 20 प्रतिशत राशि अंतिम चरण में दी जाती है। बीच में प्रशासन की ओर से निर्माण कार्य का सत्यापन (Verification) किया जाता है। घर का निर्माण 12 से 18 महीने की अवधि में पूरा करना अनिवार्य है। PMAY-U BLC Category
ये भी पढ़ें - प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0: एटा में 2177 परिवार बना सकेंगे खुद का पक्का घर, खाते में भेजी गई पहली किस्त, देखे लिस्ट
ऐसे देखें लिस्ट में अपना नाम
पीएम आवास योजना के पोर्टल पर जाएं
Track Application पर क्लिक करें
Beneficiary Code, Name as Aadhaar and Aadhaar No, Mobile Number में से एक चुनें
अगर आप Beneficiary Code चुने तो अपना एप्लीकेशन नंबर डाले
कैप्चा कोड भरने के बाद के बाद Show पर क्लिक करें
आपके आवेदन की जानकारी आपके सामने आ जाएगी
ये भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश रोजगार मेला: 8वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका, इस जिले में होगी भर्ती, जानें डेट्स
दूसरी और तीसरी किस्त कब मिलेगी
पहली किस्त मिलने के बाद लाभार्थियों के मन में अगली किस्त को लेकर सवाल बना हुआ है। दिशानिर्देशों के अनुसार दूसरी किस्त सत्यापन के बाद जारी की जाती है। राज्य सरकार अपने हिस्से की राशि केंद्र की किस्त का इंतजार किए बिना भी जारी कर सकती है। मकान का निर्माण पूरा होने और जियो टैगिंग (Geo Tagging) होने के बाद सात दिनों के भीतर अंतिम किस्त लाभार्थी के खाते में भेज दी जाती है।
ये भी पढ़ें - यूपी बोर्ड परीक्षा 2026: बोर्ड स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर ! नाम और जन्म तिथि सुधार के लिए अंतिम अवसर, 25 जनवरी लास्ट डेट
इन वर्गों को दी जाती है प्राथमिकता
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की बीएलसी श्रेणी में प्राथमिकता सूची तय की गई है। इसके तहत विधवा महिलाओं, सिंगल महिला, सीनियर सिटिजन (Senior Citizen), अनुसूचित जाति और जनजाति (SC/ST), अल्पसंख्यक समुदाय और अन्य कमजोर वर्गों को पहले लाभ दिया जाता है। इससे समाज के जरूरतमंद लोगों को पक्का और सुरक्षित घर मिल सके।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us