Advertisment

Bareilly-Bandikui Passenger Train: अमृत भारत एक्सप्रेस 22 जनवरी से शुरु, बरेली-बांदीकुई पैसेंजर 30 जनवरी से पटरी पर, जानें पूरा टाइम-टेबल

प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटित अमृत भारत एक्सप्रेस 22 जनवरी से नियमित चलेगी और बरेली-बांदीकुई पैसेंजर 30 जनवरी से बहाल होगी। नई ट्रेनों और स्टेशन विकास कार्यों से यात्रियों को बेहतर सुविधा और तेज कनेक्टिविटी मिलेगी।

author-image
Shaurya Verma
_railway-news-amrit-bharat-express-bareilly-bandikui-passenger train timetable hindi zxc

Bareilly-Bandikui Passenger Train: इंडियन रेलवे ने फिर से बरेली-बांदीकुई पैसेंजर ट्रेन के संचालन का फैसला किया है। बरेली-बांदीकुई पैसेंजर ट्रेन कोरोना काल में बंद कर दी गई थी लेकिन अब ये ट्रेन 30 जनवरी से फिर से पटरियों पर रफ्तार भेरगी।  वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नव-उद्घाटित सांतरागाछी (हावड़ा)-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन 22 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। ये ट्रेन सोमवार दोपहर 3:20 बजे बरेली जंक्शन पहुंचेगी, जहां इसका औपतारिक स्वागत किया जाएगा।

Advertisment

सांसद छत्रपाल गंगवार और Senior DCM आदित्य गुप्ता ने जानकारी दी

बरेली जंक्शन के वीआईपी सभागार में रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में सांसद छत्रपाल गंगवार और सीनियर डीसीएम (Senior DCM) आदित्य गुप्ता ने इन दोनों ट्रेनों के संचालन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अमृत भारत एक्सप्रेस आधुनिक सुविधाओं से लैस है। ये ट्रेन 1,440 किलोमीटर की दूरी करीब 27 घंटे 40 मिनट में तय करेगी, जिसकी औसत गति 52 किमी प्रति घंटा होगी। amrit bharat express 

दिल्ली-लखनऊ रूट पर मेंटीनेंस का काम तेज

सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए गाजियाबाद-रोजा के बीच फोर लाइन रेल प्रोजेक्ट की डीपीआर बोर्ड को भेजी जा चुकी है। इसके साथ ही दिल्ली-लखनऊ रूट पर मेंटीनेंस जोन और ऑटोमैटिक सिग्नल सिस्टम (Automatic Signal System) का काम भी तेजी से चल रहा है। indian railways update 

सांसद छत्रपाल गंगवार ने बताया कि बरेली-बांदीकुई पैसेंजर को कोरोना काल में बंद कर दिया गया था। इसके दोबारा संचालन की मांग लगातार की जा रही थी। यह ट्रेन बरेली और बांदीकुई के बीच 55 स्टेशनों पर ठहराव लेगी और करीब पांच साल बाद फिर से नियमित दौड़ लगाएगी। यह अनारक्षित (Unreserved) पैसेंजर ट्रेन होगी और सप्ताह के सभी दिन चलेगी, जिससे दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।  Amrit Bharat Train Time Table

Advertisment

ये भी पढ़ें - यूपी बोर्ड परीक्षा 2026: बोर्ड स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर ! नाम और जन्म तिथि सुधार के लिए अंतिम अवसर, 25 जनवरी लास्ट डेट

अमृत भारत एक्सप्रेस की समय सारिणी नीचे दी गई है:

ट्रेन नंबररूटप्रस्थान समयबरेली आगमनगंतव्य आगमन
13065सांतरागाछी-आनंद विहारगुरुवार रात 11:10 (हावड़ा)शुक्रवार रात 8:58शनिवार 2:50
13066आनंद विहार-सांतरागाछीशनिवार सुबह 5:1510:36रविवार सुबह 10:50

बरेली-बांदीकुई पैसेंजर ट्रेन की समय सारिणी इस प्रकार है:

ट्रेन नंबररूटप्रस्थानआगमन
54356बरेली-बांदीकुईरात 9:01 (बरेली)सुबह 5:45
54355बांदीकुई-बरेलीदोपहर 2:50सुबह 6:20
ये भी पढ़ें -  उत्तर प्रदेश रोजगार मेला: 8वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका, इस जिले में होगी भर्ती, जानें डेट्स

नए फुट ओवरब्रिज को भी मिली मंजूरी 

इसके साथ ही Railway News के तहत बरेली जंक्शन और सीबीगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए नए फुट ओवरब्रिज (Foot Overbridge) के निर्माण को मंजूरी दी गई है और बजट भी जारी कर दिया गया है। प्लेटफॉर्म नंबर दो और तीन के विस्तार का काम जल्द शुरू होगा। नगरिया सादात स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज, बरेली स्टेशन के पूर्वी यार्ड में दो अंडरपास, परसाखेड़ा में अंडरपास और भिटौरा में फ्लाईओवर निर्माण की भी योजना है। फरीदपुर में क्रॉसिंग संख्या-352 सी पर ओवरब्रिज बनने से कस्बे और आसपास के इलाकों में आवागमन आसान होगा। Bareilly Railway News

ये भी पढ़ें - प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0: एटा में 2177 परिवार बना सकेंगे खुद का पक्का घर, खाते में भेजी गई पहली किस्त, देखे लिस्ट

Advertisment

ये भी पढ़ें - Breaking News Live Update 19 January: प्रतीक यादव ने तलाक का किया ऐलान, अपर्णा यादव पर लगाए गंभीर आरोप

railway news indian railways update amrit bharat express Bareilly-bandikui passenger train Amrit Bharat Train Time Table Bareilly Railway News
Advertisment
चैनल से जुड़ें