/bansal-news/media/media_files/2026/01/23/yuvraj-mehta-death-case-court-order-lotus-green-owner-nirmal-singh-non-bailable-warrant-udpate-hindi-zxc-2026-01-23-17-19-45.jpg)
Yuvraj Mehta Death Case Udpate: ग्रेटर नोएडा के चर्चित सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की नाले में डूबकर दर्दनाक मौत के मामले में पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट के आदेश के बाद लोटस ग्रीन डेवलपर्स के मालिक निर्मल सिंह के के खिलाफ गैर जमानती वारंट (Non bailable Warrant) जारी कर दिया गया है। greater noida accident news
कोर्ट के आदेश पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
ग्रेटर नोएडजा पुलिस ने शुक्रवार को युवराज मेहता मौत मामले में कार्रवाी करते हुए लोटस ग्रीन डेवलपर्स के मालिक निर्मल सिंह के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है। पुलिस अफसरों के अनुसार निर्मल सिंह लंबे समय से फरार चल रहा हैऔर जांच में सहयोग नहीं कर रहा था। इससे पहले पुलिस उनके ऑफिस को सील कर चुकी है और कंपनी के खिलाफ कई मुकदमें दर्ज हैं। greater noida authority
फरारी के चलते संपत्ति कुर्की की तैयारी
पुलिस ने बताया कि निर्मल सिंह लंबे समय से फरार चल रहा है। इसलिए पुलिस ने निर्मल सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। पुलिस अब कोर्ट की मदद से निर्मल सिंह के घर और ऑफिस को कुर्क करने की तैयारी करने वाली है।
तीन बिल्डर पहले ही गिरफ्तार
इस मामले में अब तक 3 बिल्डरों की गिरफ्तारी हो चुकी है। गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं - MZ विज टाउन के मालिक अभय सिंह और लोटस ग्रीन के दो मालिक। पुलिस के अनुसार दूसरे मुकदमे में कुल पांच लोगों को नामजद किया गया था, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश अभी जारी है। मुख्य मालिक निर्मल सिंह के खिलाफ कानूनी शिकंजा लगातार कसता जा रहा है।
कैसे हुआ था हादसा
ये हादसा 16-17 जनवरी की दरमियानी रात ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-150 में तब हुआ था जब घने कोहरे के बीच युवराज मेहता गुरुग्राम से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार एक तीखे मोड़ सड़क से फिसलकर निर्माणाधीन साइट के पास बने एक गहरे और पानी से भरे गड्ढे में गिर गई। ये गड्ढा कई सालों से बिना बैरिकेडिंग, लाइटिंग और सुरक्षा इंतजामों के खुला पड़ा था।
ये भी पढ़ें - 2026 Bajaj Pulsar 125: बजाज पल्सर 125 नए LED फीचर्स के साथ लॉन्च, लुक और स्टाइल में बड़ा अपडेट, कीमत 89,910 से शुरू
मदद की गुहार के बाद भी नहीं बची जान
गाड़ी के पानी के गड्डे में गिरने के बाद युवराज मेहता कार की छत पर चड़ गया और फ्लैश लाइट जलाकर मदद मांगने लगा। लेकिन देर रात होने के कारण कोई सहायता नहीं पहुंच सकी। काफी देर तक पानी में फंसे रहने के कारण युवराज की डूबकर मौत हो गई।
परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
युवराज के परिजनों का आरोप है कि यह सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि बिल्डरों और प्रशासन की गंभीर लापरवाही का नतीजा है। युवराज के पिता राजकुमार मेहता की शिकायत पर पुलिस ने एमजेड विज टाउन और लोटस ग्रीन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड (Lotus Green Construction Private Limited) के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस अब इस मामले में सभी जिम्मेदारों की भूमिका की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें - Republic Day Traffic Advisory: गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, जानें किन रास्तों पर रहेगी नो एंट्री
ये भी पढ़ें - Magh Mela: बसंत पंचमी पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का ऐलान, प्रशासन मांगे माफी वरना नहीं करेंगे स्नान
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us