Advertisment

Republic Day Traffic Advisory: गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, जानें किन रास्तों पर रहेगी नो एंट्री

Republic Day Traffic Advisory: गणतंत्र दिवस परेड को लेकर गौतमबुद्ध नगर यातायात पुलिस की एडवाइजरी जारी की है। नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए रिहर्सल के मद्देनजर आज यानी गुरुवार से नई दिल्ली-एनसीआर व यूपी के कुछ हिस्सों में ट्रैफिक पर पाबंदियां रहेंगी।

author-image
Satya Sharma
noida

Republic Day Traffic Advisory: गणतंत्र दिवस परेड को लेकर गौतमबुद्ध नगर यातायात पुलिस की एडवाइजरी जारी की है। नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए रिहर्सल के मद्देनजर आज यानी गुरुवार से नई दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में ट्रैफिक पर पाबंदियां रहेंगी। दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम की ट्रैफिक पुलिस की ओर से इस संबंध में एडवाइजरी जारी की गई है। एडवाइजरी में ट्रैफिक पाबंदियों के साथ-साथ वैकल्पिक मार्गों के बारे में भी जानकारी दी गई है।

Advertisment

बता दें कि गणतंत्र दिवस परेड और बीटिंग रिट्रीट समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन (सर्किट-1) 21 से 29 जनवरी तक आम जनता के लिए बंद रखा गया है। सर्किट-1 राष्ट्रपति भवन की मुख्य इमारत का वह हिस्सा है, जहां तक आगंतुक जाते हैं।

noida

गौतमबुद्ध नगर यातायात पुलिस की एडवाइजरी जारी 

1. दिल्ली में “फुल ड्रेस रिहर्सल” व गणतंत्र दिवस परेड के दौरान ट्रैफिक प्रतिबंध रहेगा। 

2. 22–23 जनवरी और 25–26 जनवरी की रात 10 बजे से लागू रहेगा प्रतिबंध।

3. गौतमबुद्ध नगर से दिल्ली जाने वाले मालवाहक वाहनों का प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित।

Advertisment

4. भारी, मध्यम और हल्के मालवाहक वाहनों पर लागू होंगे नियम।

5. आपातकालीन सेवाओं के वाहन प्रतिबंध से रहेंगे मुक्त।

6. यातायात पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है।

7. ट्रैफिक सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9971009001 भी जारी किया गया है। 

गौतमबुद्ध नगर यातायात पुलिस के द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक,  फुल ड्रेस रिहर्सल और गणतंत्र दिवस परेड के लिए गुरुवार, 22 जनवरी की रात 10 बजे से 23 जनवरी को प्रोग्राम खत्म होने तक और 25 जनवरी की रात 10 बजे से 26 जनवरी को प्रोग्राम के अंत तक जनपद गौतमबुद्धनगर से दिल्ली राज्य में प्रवेश करने वाले और दूसरी ओर जाने वाले मालवाहक (भारी, मध्यम व हल्की) गाड़ियों की दिल्ली में नो-एंट्री रहेगा। आपातकालीन वाहन (चिकित्सीय/फायर सर्विस आदि) इन प्रतिबंधों से बाहर होंगे।

ये भी पढ़ें:UP Weather Update: यूपी के इन 16 जिलों मेंं आज बारिश का अलर्ट, 14 जिलों में 23 जनवरी को ​हो सकती है ओलावृष्टि

Advertisment
traffic police noida traffic advisory Republic Day 2026: delhi ncr traffic Republic Day Traffic Advisory delhi ncr traffic on republic day elhi ncr traffic advisory
Advertisment
चैनल से जुड़ें