नए साल पर काशी विश्वनाथ धाम में बदले दर्शन के नियम: 3 दिन बंद रहेंगे स्पर्श दर्शन, ऑनलाइन बुकिंग पर भी रोक, ऐसे होगा दर्शन

नए साल 2026 के जश्न से पहले वाराणसी से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स लगभग फुल हो चुकी हैं। गोवा, केरल और पोर्ट ब्लेयर की सबसे ज्यादा मांग है। कोहरे के कारण उड़ानें रद्द होने से यात्री पहले से टिकट बुक करा रहे हैं

New Year 2026 Flight Booking

New Year 2026 Flight Booking

रिपोर्ट- अभिषेक- सिंह- वाराणसी 

New Year 2026 Flight Booking: अंग्रेजी नव वर्ष 2026 के आगमन पर काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने विशेष व्यवस्था लागू करने का फैसला लिया है। बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन को सुचारु और सुरक्षित बनाए रखने के लिए 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक स्पर्श दर्शन पूरी तरह बंद रहेंगे। इस अवधि में श्रद्धालुओं को केवल बाबा के झांकी दर्शन ही प्राप्त होंगे।

यह भी पढ़ें:भारतीय रेल ने बढ़ाया ट्रेनों का किराया: 26 दिसंबर बढ़ेंगे रेट, भोपाल से दिल्ली का सफ़र भी महंगा, देखें नई रेट लिस्ट

3 दिन तक स्पर्श दर्शन पर रोक

काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ट्रस्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 दिसंबर, 1 जनवरी और 2 जनवरी को बाबा के स्पर्श दर्शन नहीं कराए जाएंगे। इस दौरान श्रद्धालुओं की संख्या अगर अनुमान से अधिक बढ़ती है, तो स्पर्श दर्शन पर रोक की अवधि आगे भी बढ़ाई जा सकती है। मंदिर प्रशासन का उद्देश्य है कि दर्शन के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न हो और सभी श्रद्धालु सुरक्षित रूप से दर्शन कर सकें। Kashi Tourism

New Year 2026 Flight Booking
ये काशी विश्वनाथ मंदिर का दृश्य है।

यह भी पढ़ें:जबलपुर CGST रिश्वत केस: सीजीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर और इंस्पेक्टर का मोबाइल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा, कार्यालय अधीक्षक की तलाश में टीम

मंदिर मार्गों पर होगी बैरिकेडिंग

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काशी विश्वनाथ धाम की Goa Kerala Flight Demand  ओर जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर बैरिकेडिंग की जाएगी। प्रशासन के अनुसार, 23 दिसंबर तक मंदिर मार्गों पर बैरिकेडिंग का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इससे भीड़ को नियंत्रित करने और सुगम दर्शन व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।

ऑनलाइन बुकिंग पर अस्थायी रोक

नए साल के दौरान बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने ऑनलाइन बुकिंग सुविधा भी अस्थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया है। मंदिर के सीईओ विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक सुगम दर्शन और अन्य विशेष दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग उपलब्ध नहीं रहेगी। हालांकि बाबा की आरती, सुगम दर्शन और रुद्राभिषेक की बुकिंग मंदिर की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर 2 जनवरी के बाद फिर से शुरू कर दी जाएगी। Varanasi Airport Flights Update

ये भी पढें - उत्तर प्रदेश में कुलियों का मेहनताना बढ़ा: 40 किलो सामान ले जाने के लिए देने होंगे 75 रुपये, रेलवे ने जारी की नई रेट लिस्ट

शीतकालीन छुट्टियों में बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या

शीतकालीन अवकाश के चलते इन दिनों काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या पहले से ही काफी बढ़ गई है। देश के कोने-कोने से लोग बाबा के दर्शन के लिए काशी पहुंच रहे हैं। अनुमान के मुताबिक, वर्तमान में प्रतिदिन करीब 40 से 50 हजार श्रद्धालु बाबा का जलाभिषेक कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - वाराणसी एयरपोर्ट: लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से 14 उड़ाने रद्द, इंडिगो की सबसे ज्यादा, देखें लिस्ट

महाकुंभ जैसी व्यवस्थाएं लागू

मंदिर प्रशासन ने बताया कि पिछले साल महाकुंभ के दौरान जो व्यवस्थाएं लागू की गई थीं, उसी तर्ज पर इस बार भीड़ प्रबंधन किया जाएगा। जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन मिलकर सुरक्षा, यातायात और दर्शन व्यवस्था पर लगातार नजर रखेंगे, ताकि नए साल पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article