Advertisment

जबलपुर CGST रिश्वत केस: सीजीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर और इंस्पेक्टर का मोबाइल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा, कार्यालय अधीक्षक की तलाश में टीम

₹4 लाख रुपए की रिश्वत के मामले में सीजीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर विवेक वर्मा और इंस्पेक्टर सचिन खरे के मोबाइल फोन सीज कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। सीजीएसटी कार्यालय अधीक्षक की तलाश में टीम जुटी हुई है।

author-image
sanjay warude
Jabalpur CGST bribery case

Jabalpur CGST Bribery Case Update: जबलपुर स्थित सेंट्रल जीएसटी (CGST) रिश्वत कांड में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने अपनी कार्रवाई का दायरा बढ़ा दिया है। 

Advertisment

दरअसल, बुधवार 17 दिसंबर 2025 को सीजीएसटी के इंस्पेक्टर सचिन खरे को ₹4 लाख रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकड़ा था। इस मामले में सीजीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर विवेक वर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों अधिकारियों के खिलाफ अब तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। CBI ने दोनों ​अधिकारियों के मोबाइल फोन को आधिकारिक तौर पर सीज कर दिया है। इन फोनों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। सीजीएसटी कार्यालय अधीक्षक की तलाश में टीम जुटी हुई है।

इन बिंदुओं पर जांच कर रही CBI

डिलीट किया गया डेटा: फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स डिलीट किए गए मैसेज और कॉल लॉग्स को रिकवर करने की कोशिश कर रहे हैं।

चैट और कॉल रिकॉर्ड: संदेह है कि रिश्वत के लेनदेन और अन्य भ्रष्टाचार से जुड़ी डील्स व्हाट्सएप चैट या अन्य सोशल मीडिया एप्स के जरिए की गई थीं।

Advertisment

नेटवर्क की पहचान: कॉल रिकॉर्ड के जरिए CBI उन अन्य कड़ियों को जोड़ रही है जो इस सिंडिकेट का हिस्सा हो सकते हैं।

वित्तीय संपत्तियों की पड़ताल

सिर्फ डिजिटल डेटा ही नहीं, बल्कि अब आरोपियों की आर्थिक कुंडली भी खंगाली जा रही है। CBI ने अधिकारियों के बैंक खातों और लॉकर की जांच शुरू कर दी है। जांच एजेंसी को अंदेशा है कि भ्रष्टाचार के जरिए अर्जित की गई आय का एक बड़ा हिस्सा संपत्तियों या अघोषित बैंक खातों में निवेश किया गया हो सकता है।

फरार अधीक्षक की तलाश जारी

इस मामले में एक अन्य प्रमुख आरोपी सेंट्रल जीएसटी कार्यालय अधीक्षक मुकेश बर्मन फिलहाल फरार है। CBI की कई टीमें उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। माना जा रहा है कि मुकेश बर्मन की गिरफ्तारी के बाद विभाग में चल रहे कई और बड़े खेल उजागर हो सकते हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: एमपी में कड़ाके की ठंड और कोहरे का डबल अटैक: मध्यप्रदेश में कोल्ड वेव का अलर्ट, Christmas Day से फिर बदलेगा मौसम

अधिकारियों ने 58 होटलों की बनाई थी हिट लिस्ट

जांच में जो सबसे चौंकाने वाला खुलासा हुआ, वह था इन अधिकारियों का वसूली नेटवर्क। सूत्रों के अनुसार अधिकारियों ने शहर के लगभग 58 होटलों की एक सूची तैयार कर रखी थी। इन सभी होटल संचालकों से नियम-विरुद्ध तरीके से मोटी रकम ऐंठने की योजना थी।

वसूली में और भी अधिकारी होने की संभावना

सीबीआई अब इन अधिकारियों के निवास और कार्यालयीन दस्तावेजों की सघन जांच कर रही है। यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या इस वसूली में विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल थे। केंद्रीय जीएसटी विभाग जैसे महत्वपूर्ण कार्यालय में इस स्तर के अधिकारियों की गिरफ्तारी ने सरकारी सिस्टम की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: जबलपुर CGST पर CBI का छापा: रेड की भनक पर घूस ले भागा इंस्पेक्टर, 10 किमी पीछाकर सीबीआई ने दबोचा, AC भी गिरफ्तार, कार्यालय अधीक्षक फरार

CBI investigation Jabalpur CGST Bribery Case CGST AC Vivek Verma CGST Inspector Sachin Khare
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें