
Railway Hike Train Ticket Price gif
Railway Hike Train Ticket Price: भारतीय रेलवे ने एक बार फिर यात्रियों की जेब पर असर डालने वाला फैसला लिया है। रेलवे ने लंबी दूरी की यात्राओं के लिए किराए में बढ़ोतरी का ऐलान किया है, जो 26 दिसंबर 2025 से पूरे देश में लागू होगी। नए नियमों के तहत 215 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने वाले यात्रियों को अब हर किलोमीटर पर 1 से 2 पैसे अतिरिक्त चुकाने होंगे।
Delhi : 26 दिसंबर से रेल सफर महंगा, मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए बढ़े#RailwayFare#trainticketprice#indianrailways#TravelCost#DelhiNews#FareHike#BreakingNewspic.twitter.com/ijJoCgp6OJ
— Bansal News Digital (@BansalNews_) December 21, 2025
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इस बदलाव से रेलवे को सालाना करीब 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी होने की उम्मीद है। हालांकि राहत की बात यह है कि 215 किलोमीटर से कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों और मंथली सीजन टिकट (MST) धारकों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
The Railway has announced a new fare structure effective from December 26, 2025, with no fare increase for journeys under 215 km in Ordinary Class. For journeys beyond 215 km, there will be a fare hike of 1 paise per km in Ordinary Class, and 2 paise per km for Mail/Express… pic.twitter.com/lD4fUQ8eeK
— ANI (@ANI) December 21, 2025
किन यात्रियों पर पड़ेगा असर
रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर तक की यात्रा पर किराया नहीं बढ़ेगा। लेकिन 215 किलोमीटर से अधिक सफर करने पर साधारण (ऑर्डिनरी) क्लास में प्रति किलोमीटर 1 पैसा अतिरिक्त देना होगा। मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन-एसी और एसी दोनों श्रेणियों में किराया 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया है। IRCTC Fare Structure 2026
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/21/railway-hike-train-ticket-2025-12-21-13-53-03.jpeg)
ये भी पढ़ें: एमपी में कड़ाके की ठंड और कोहरे का डबल अटैक: मध्यप्रदेश में कोल्ड वेव का अलर्ट, Christmas Day से फिर बदलेगा मौसम
बड़े रूट पर कितना बढ़ेगा किराया
अगर भोपाल से दिल्ली की बात करें तो दोनों शहरों के बीच करीब 800 किलोमीटर की दूरी है। ऐसे में एसी क्लास में यात्रा करने पर यात्रियों को करीब 16 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। दिल्ली से पटना (लगभग 1000 किमी) के सफर में एसी थर्ड क्लास का टिकट करीब 20 रुपये महंगा हो जाएगा। वहीं दिल्ली से मुंबई (करीब 1386 किमी) की यात्रा पर किराया लगभग 27 रुपये तक बढ़ जाएगा।
छोटे रूट और लोकल यात्रियों को राहत
रेलवे ने साफ किया है कि उपनगरीय ट्रेनों, लोकल ट्रेनों और मंथली सीजन टिकट के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई जैसे महानगरों में रोजाना सफर करने वाले लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी। Indian Railways Train Ticket Price Hike
ये भी पढ़ें- जबलपुर में ब्लाइंड छात्रों को चर्च लाने पर बवाल: हिंदू संगठनों ने लगाया धर्मांतरण का आरोप, दो पक्षों में जमकर मारपीट
साल में दूसरी बार बढ़ा किराया
गौरतलब है कि यह साल 2025 में रेल किराए की दूसरी बढ़ोतरी है। इससे पहले 1 जुलाई 2025 को भी किराए में इजाफा किया गया था। उससे पहले साल 2020 में यात्री किराए में बदलाव किया गया था। कुल मिलाकर, रेलवे का यह फैसला लंबी दूरी के यात्रियों पर थोड़ा अतिरिक्त बोझ डालेगा, जबकि रोजाना और कम दूरी की यात्रा करने वालों को फिलहाल राहत बनी रहेगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें