Advertisment

भारतीय रेल ने बढ़ाया ट्रेनों का किराया: 26 दिसंबर बढ़ेंगे रेट, भोपाल से दिल्ली का सफ़र भी महंगा, देखें नई रेट लिस्ट

नए नियमों के तहत 215 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने वाले यात्रियों को अब हर किलोमीटर पर 1 से 2 पैसे अतिरिक्त चुकाने होंगे। इस बदलाव से रेलवे को सालाना करीब 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी होगी।

author-image
anurag dubey
Railway Hike Train Ticket Price

Railway Hike Train Ticket Price gif

Railway Hike Train Ticket Price: भारतीय रेलवे ने एक बार फिर यात्रियों की जेब पर असर डालने वाला फैसला लिया है। रेलवे ने लंबी दूरी की यात्राओं के लिए किराए में बढ़ोतरी का ऐलान किया है, जो 26 दिसंबर 2025 से पूरे देश में लागू होगी। नए नियमों के तहत 215 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने वाले यात्रियों को अब हर किलोमीटर पर 1 से 2 पैसे अतिरिक्त चुकाने होंगे।

Advertisment

 रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इस बदलाव से रेलवे को सालाना करीब 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी होने की उम्मीद है। हालांकि राहत की बात यह है कि 215 किलोमीटर से कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों और मंथली सीजन टिकट (MST) धारकों पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। 

Advertisment

यह भी पढ़ें:जबलपुर CGST रिश्वत केस: सीजीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर और इंस्पेक्टर का मोबाइल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा, कार्यालय अधीक्षक की तलाश में टीम

किन यात्रियों पर पड़ेगा असर

रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, साधारण श्रेणी में 215 किलोमीटर तक की यात्रा पर किराया नहीं बढ़ेगा। लेकिन 215 किलोमीटर से अधिक सफर करने पर साधारण (ऑर्डिनरी) क्लास में प्रति किलोमीटर 1 पैसा अतिरिक्त देना होगा। मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन-एसी और एसी दोनों श्रेणियों में किराया 2 पैसे प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया है। IRCTC Fare Structure 2026

Railway Hike Train Ticket
ये नए रेट बढ़ाकर लगाए गए हैं।

ये भी पढ़ें: एमपी में कड़ाके की ठंड और कोहरे का डबल अटैक: मध्यप्रदेश में कोल्ड वेव का अलर्ट, Christmas Day से फिर बदलेगा मौसम

Advertisment

बड़े रूट पर कितना बढ़ेगा किराया

अगर भोपाल से दिल्ली की बात करें तो दोनों शहरों के बीच करीब 800 किलोमीटर की दूरी है। ऐसे में एसी क्लास में यात्रा करने पर यात्रियों को करीब 16 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। दिल्ली से पटना (लगभग 1000 किमी) के सफर में एसी थर्ड क्लास का टिकट करीब 20 रुपये महंगा हो जाएगा। वहीं दिल्ली से मुंबई (करीब 1386 किमी) की यात्रा पर किराया लगभग 27 रुपये तक बढ़ जाएगा।

छोटे रूट और लोकल यात्रियों को राहत

रेलवे ने साफ किया है कि उपनगरीय ट्रेनों, लोकल ट्रेनों और मंथली सीजन टिकट के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इससे मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई जैसे महानगरों में रोजाना सफर करने वाले लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी। Indian Railways Train Ticket Price Hike

ये भी पढ़ें- जबलपुर में ब्लाइंड छात्रों को चर्च लाने पर बवाल: हिंदू संगठनों ने लगाया धर्मांतरण का आरोप, दो पक्षों में जमकर मारपीट

Advertisment

साल में दूसरी बार बढ़ा किराया

गौरतलब है कि यह साल 2025 में रेल किराए की दूसरी बढ़ोतरी है। इससे पहले 1 जुलाई 2025 को भी किराए में इजाफा किया गया था। उससे पहले साल 2020 में यात्री किराए में बदलाव किया गया था। कुल मिलाकर, रेलवे का यह फैसला लंबी दूरी के यात्रियों पर थोड़ा अतिरिक्त बोझ डालेगा, जबकि रोजाना और कम दूरी की यात्रा करने वालों को फिलहाल राहत बनी रहेगी।

Railway Hike Train Ticket Price Indian Railways Train Ticket Price Hike List IRCTC Fare Structure 2026
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें