/bansal-news/media/media_files/2026/01/01/up-najibabad-minor-girl-hostage-knife-incident-police-action-hindi-zxc-2026-01-01-16-50-45.jpg)
रिपोर्ट - प्रदीप कौशिक
Najibabad Hostage Case: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नजीबाबाद कस्बे में बुधवार शाम उस समय दहशत फैल गई जब कपड़ों की सेल के दौरान एक नकाबपोश युवक ने नाबालिग बच्ची को चाकू दिखाकर बंधक बना लिया। नए साल के मौके पर गश्त पर निकली पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए बच्ची को सुरक्षित छुड़ा लिया और आरोपी को पकड़ लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। Najibabad viral video
सेल लगी दुकान में अचानक घुसा युवक
जानकारी के अनुसार, करीब सात बजे दो नाबालिग बच्चियां बाजार में कपड़े खरीदने पहुंची थीं। वे सेल लगी एक दुकान पर कपड़े देख ही रही थीं कि तभी अचानक एक नकाबपोश युवक अंदर आया और उनमें से एक बच्ची के गले पर चाकू रख दिया। युवक ने बच्ची को जान से मारने की धमकी दी और पैसों की मांग शुरू कर दी। girl safety incident
दुकान में मौजूद लोग घबरा गए और शोर मचते ही आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। भीड़ ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसने चाकू और कसकर पकड़ लिया और बच्ची को नुकसान पहुंचाने की धमकी देने लगा। Bijnor police action
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बची बच्ची
घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। नए साल के चलते पहले से ही शहर में गश्त पर तैनात पुलिसकर्मी तुरंत दुकान पर पहुंचे। पुलिस ने पहले युवक को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन जब उसने बच्ची को छोड़ने से साफ इनकार कर दिया, तो पुलिस ने रणनीति बनाकर उसे काबू में किया। minor girl knife incident
पुलिस ने आरोपी के हाथ से चाकू छीना और बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद युवक को गिरफ्तार कर थाना ले जाया गया।
ये भी पढ़ें - New Rules January 2026: एलपीजी गैस की कीमतों से लेकर पैन आधार लिंकिंग तक, आज से बदल गए ये अहम नियम
आरोपी की पहचान और शुरुआती पूछताछ
नजीबाबाद के सीओ नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी खुद को बाराबंकी का रहने वाला बता रहा है और उसने अपना नाम अजीत बताया है। पूछताछ में उसका व्यवहार असामान्य पाया गया है। आरोपी ने बताया कि वह बाहर रहकर मानसिक रूप से परेशान हो गया था और जेल जाना चाहता था, इसलिए उसने यह हरकत की। हालांकि उसने बच्ची से पैसों की मांग भी की थी, जिसकी जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें - तंबाकू उत्पाद के दाम छुएंगे आसमान: 1 फरवरी से लागू होगी नई एक्साइज ड्यूटी, 18 रुपए वाली सिगरेट के रेट 4 गुना तक बढ़ेंगे
आरोपी के मकसद और बैकग्राउंड की पड़ताल
पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि वह बाराबंकी से नजीबाबाद क्यों आया था। पुलिस टीम घटना के पीछे की असली वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है। बच्ची सुरक्षित है और पुलिस पूरे मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें - LDA फास्टपास सिस्टम: यूपी में अब अपने घर का नक्शा पास कराना हुआ आसान, यहां जानें पूरा प्रोसेस
ये भी पढ़ें - UP ​में नया बिजली कनेक्शन लेना सस्ता: सिंगल फेज स्मार्ट प्रीपेड मीटर के लिए लगेंगे इतने रुपए
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें