वृंदावन: बांके बिहारी मंदिर में बढ़ती भीड़ को लेकर एडवाइजरी जारी, 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक आने से परहेज़ की अपील

वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर में नव वर्ष पर भारी भीड़ की आशंका के चलते 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक श्रद्धालुओं से आने से परहेज़ करने की अपील की गई है। मंदिर प्रबंधन ने सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को लेकर विशेष एडवाइजरी जारी की है।

Banke Bihari Mandir Advisory not visit 29 december to 5 january Vrindavan hindi news zxc

Banke Bihari Mandir: नए साल के अवसर पर श्री बांके बिहारी मंदिर में भारी भीड़ की आशंका के चलते मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है। प्रबंधन ने कहा है कि 29 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच मंदिर में अत्यधिक भीड़ रहेगी, इसलिए अनिवार्य न होने पर मंदिर आने से बचें। 

सर्दी के बीच सुबह से उमड़ी भक्तों की भीड़

रविवार को घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के बावजूद श्री बांके बिहारी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर चौक से लेकर प्रवेश मार्गों तक भक्तों की लंबी कतारें दिखाई दीं। धक्का-मुक्की के बीच श्रद्धालु आराध्य के दर्शन करते रहे। भीड़ के बढ़ते दबाव को देखते हुए मंदिर प्रबंधन को तुरंत एडवाइजरी जारी करनी पड़ी।  Vrindavan temple guidelines

नए साल पर श्रद्धालुओं को न आने की सलाह

मंदिर प्रबंधक मुनीष शर्मा ने बताया कि 29 दिसंबर से 5 जनवरी तक नव वर्ष के चलते लाखों की संख्या में श्रद्धालु आने की संभावना है। ऐसे में भीड़ नियंत्रण एक बड़ी चुनौती होगी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के लिए आना बेहद आवश्यक नहीं है, वे इन दिनों मंदिर आने से परहेज़ करें। प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि शहर आने से पहले crowd update (भीड़ की जानकारी) अवश्य लें और यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं। Vrindavan New Year 

ये भी पढ़ें - Breaking News Live Update: महबूबा मुफ्ती का विवादित बयान, कहा गांधी-नेहरू का भारत अब ‘लिंचिस्तान’ में बदल गया 

श्रद्धालुओं के लिए जारी हुई एडवाइजरी

मंदिर प्रबंधन (Banke Bihari temple) के अनुसार, भीड़भाड़ के दिनों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष ध्यान देना होगा। श्रद्धालुओं से कहा गया है कि वे अपने साथ कीमती सामान न लाएं और temple premises (मंदिर परिसर) में होने वाले announcements (अनाउंसमेंट) को ध्यान से सुनें। जूते-चप्पल पहनकर मंदिर में प्रवेश न करें और सक्रिय pickpocket (जेबकतरे) तथा mobile thieves (मोबाइल चोरों) से सावधान रहें। प्रबंधन ने यह भी सलाह दी है कि हर व्यक्ति अपनी जेब में घर का पता और mobile number (मोबाइल नंबर) लिखी पर्ची रखें। बीमार, बुजुर्ग और छोटे बच्चों के साथ आने वालों को भीड़ से दूर रहने की सलाह दी गई है। Banke Bihari Temple crowd advisory 

ये भी पढ़ें - कानपुर हैलट अस्पताल: लापरवाही ऐसी कि.... जिंदा मरीज को किया मृत घोषित, जूनियर डॉक्टर समेत दो स्वास्थ्यकर्मी सस्पेंड

सेवायतों ने भी भीड़ पर जताई चिंता

सेवायत आशीष गोस्वामी ने कहा कि इस बार न्यू ईयर वीक में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। मंदिर की गलियों में भारी भीड़ के कारण basic services (मूल सेवाएं) जैसे पानी की बोतल की सप्लाई तक प्रभावित हो रही है। उन्होंने बताया कि भीड़ इतनी अधिक है कि गलियां पूरी तरह जाम हो जाती हैं, जिससे आने-जाने में श्रद्धालुओं को कठिनाई पेश आती है। इस स्थिति को देखते हुए उन्होंने भी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि फिलहाल वृंदावन आने से बचें।  Banke Bihari temple news 

ये भी पढ़ें - यूपी में घने कोहरे का अलर्ट: योगी सरकार का आदेश; 1 जनवरी तक 12वीं तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद 

ये भी पढ़ें - कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की मार: इस जिलें में 8वीं क्लास के बच्चों के लिए 30 दिसंबर तक स्कूलों में छुट्टी घोषित 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article