/bansal-news/media/media_files/2026/01/12/up-ias-officers-promoted-to-acs-1995-batch-ias-officers-hindi-zxc-2026-01-12-17-32-20.jpg)
UP IAS Promotion: लखनऊ में उत्तर प्रदेश प्रशासनिक सेवा में अहम बदलाव देखने को मिला है। राज्य सरकार ने प्रमुख सचिव स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों को प्रोन्नति देते हुए अपर मुख्य सचिव (Additional Chief Secretary – ACS) पद पर नियुक्त किया है। इससे शासन व्यवस्था में अनुभव और नेतृत्व को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।
1995 बैच के IAS अधिकारियों को मिला ACS का दायित्व
उत्तर प्रदेश शासन के नियुक्ति अनुभाग-5 द्वारा 12 जनवरी 2026 को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service – IAS) के वर्ष 1995 बैच के पांच वरिष्ठ अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव के पद पर प्रोन्नत किया गया है। राज्यपाल की स्वीकृति से यह प्रोन्नति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी मानी जाएगी।
ये भी पढ़ें - NHAI FASTag Scam: NHAI का अलर्ट ! फर्जी FASTag पास घोटाले से बचें, सिर्फ इस ऐप से खरीदें Annual Pass
प्रोन्नत अधिकारियों को सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत संशोधित पे-मैट्रिक्स के लेवल-17 में 2,25,000 रुपये का नियत वेतनमान प्रदान किया गया है। इन अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव का पदनाम सौंपा गया है, जो राज्य प्रशासन में शीर्ष स्तर की जिम्मेदारी मानी जाती है।
ये भी पढ़ें - Gold Rate Today 12 January 2026: सोना-चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल, जानें आज के ताजा रेट
इन वरिष्ठ अफसरों को मिली जिम्मेदारी
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/12/0942ac51-3e8b-47d1-8912-9edebba98cc3-2026-01-12-17-29-24.jpeg)
यूपी कैडर के इन IAS अफसरों का केंद्र में प्रमोशन
केंद्रीय प्रतिनियुक्त पर तैनात यूपी कैडर के IAS भुवनेश कुमार ,IAS मृत्युंजय कुमार नारायण ,IAS संतोष कुमार यादव बने प्रमुख सचिव।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/12/ef2d4e6f-056c-4465-97ad-301776242510-2026-01-12-17-48-35.jpeg)
ये भी पढ़ें - Breaking News Live Update: अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर - “भारत से ज्यादा अहम कोई देश नहीं…”, ट्रेड डील पर अगली कॉल कल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us