यूपी बोर्ड की 2026 परीक्षा के सेंटर फाइनल:  8033 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा, 10वीं,12वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी-12 मार्च तक

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी है। प्रदेशभर में कुल 8033 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं कराई जाएंगी।

up board exam 2026

UP Board Exam 2026:यूपी बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (UPMSP) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी है। इससे लाखों छात्रों और उनके अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है।

यह भी पढ़ें: बिना आधार लिंक नहीं मिलेगा ट्रेन टिकट, आज से IRCTC पर नई पाबंदी लागू, 12 जनवरी से पूरे दिन बुकिंग बंद

8033 परीक्षा केंद्रों पर होंगे एग्जाम

परिषद की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पूरे उत्तर प्रदेश में वर्ष 2026 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए कुल 8033 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। परीक्षा केंद्र निर्धारण समिति की बैठक 24 दिसंबर 2025 को आयोजित की गई थी। इस बैठक में सभी जिलों से भेजे गए प्रस्तावों की समीक्षा के बाद अंतिम सूची को मंजूरी दी गई। UPMSP Exam Centre List 

यह भी पढ़ें:कोडीन कफ सिरप की सप्लाई के खिलाफ FSDA का एक्शन: 52 जिलों में छापेमारी, नॉन-मेडिकल इस्तेमाल का खुलासा, इन फर्मों पर FIR

आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध सूची

यूपी बोर्ड ने सभी परीक्षा केंद्रों की सूची अपनी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड कर दी है। इसके साथ ही यह जानकारी बोर्ड के आधिकारिक X (Twitter) अकाउंट @upboardpryj और फेसबुक पेज “madhyamik shiksha parishad” पर भी साझा की गई है। छात्र और स्कूल प्रशासन इन प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने परीक्षा केंद्रों की जानकारी आसानी से देख सकते हैं।

यह भी पढ़ेंयूपी मौसम अपडेट: आज होगी सीजन की सबसे ठंडी रात, साल के पहले दिन बारिश के आसार, अगले 7 दिनों के लिए कोहरे का अलर्ट

फरवरी से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी 2026 से 12 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएंगी। बोर्ड ने पहले ही परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है, जिससे छात्रों को तैयारी का पर्याप्त समय मिल सके। UP Board Practical Exam 2026

ये भी पढ़ें - उन्नाव रेप केस: पूर्व  बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर को झटका, SC ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक

प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख भी तय

बोर्ड परीक्षा से पहले प्रयोगात्मक यानी प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 24 जनवरी से 9 फरवरी 2026 के बीच किया जाएगा। प्रैक्टिकल परीक्षाएं स्कूल स्तर पर बोर्ड के निर्देशों के अनुसार संपन्न होंगी। परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, 18 फरवरी 2026 को हाईस्कूल की हिंदी/प्रारंभिक हिंदी की परीक्षा पहली पाली में आयोजित होगी। वहीं, उसी दिन इंटरमीडिएट की हिंदी/सामान्य हिंदी की परीक्षा दूसरी पाली में कराई जाएगी। uttar pradesh madhyamik shiksha parishad

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article