/bansal-news/media/media_files/2026/01/05/lucknow-school-holiday-2026-01-05-20-23-29.png)
Lucknow School Holiday
Lucknow School Holiday: उत्तर प्रदेश की राजधानी में शीतलहर और घने कोहरे के चलते जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों को बड़ी राहत दी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के आधार पर सोमवार को लखनऊ कलेक्टर विशाख जी ने कक्षा प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों में 8 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है। साथ हीं कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं की टाइमिंग में भी बदलाव के आदेश जारी किए हैं।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/05/lucknow-school-holidays-2026-01-05-20-35-35.jpeg)
8 जनवरी 2026 तक कक्षा 8 तक अवकाश
जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार, जनपद लखनऊ में संचालित सभी परिषदीय, प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, सहायता प्राप्त और सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक दिनांक 8 जनवरी 2026 तक अवकाश रहेगा। इसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, राजकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय भी शामिल हैं। प्रशासन का कहना है कि अत्यधिक ठंड और कोहरे के कारण छोटे बच्चों के बीमार होने की आशंका को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
कक्षा 9 से 12 तक नई समय-सारिणी
आदेश (UP School New Guidelines) में यह भी स्पष्ट किया गया है कि कक्षा 9 से 12 तक की पढ़ाई अब सुबह जल्दी नहीं होगी। इन कक्षाओं का संचालन अब प्रातः 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक किया जाएगा। जिला प्रशासन का मानना है कि देर से स्कूल शुरू होने से छात्रों को शीतलहर और घने कोहरे में घर से निकलने की परेशानी से राहत मिलेगी।
ये भी पढ़ें - यूपी वेदर अपडेट: 13 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, 22 जिलों कोल्ड डे की चेतावनी, पढ़ें यूपी का मौसम
आदेश के सख्त पालन के निर्देश
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को यह जिम्मेदारी दी गई है कि किसी भी स्कूल में आदेश की अनदेखी न हो और सभी संस्थान निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करें।
वेबसाइट पर उपलब्ध है आदेश
प्रशासन ने बताया है कि जारी आदेश की प्रमाणिक प्रति जनपद लखनऊ की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को आदेश वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर अपलोड कराने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आम लोग आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकें।
जिलाधिकारी विशाख जी ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को ठंड और कोहरे से बचाने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर कोई विपरीत प्रभाव न पड़े।
ये भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा फैसला: 32,679 पदों पर पुलिस भर्ती में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में तीन साल की अतिरिक्त छूट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें