Advertisment

'लखनऊ दर्शन' अब होंगे और भी सुगम: 7 जनवरी से शुरू होगी 'डबल डेकर' बस सेवा, जानें क्या होगा किराया

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 7 जनवरी से इलेक्ट्रक डबल डेकर बस सेवा 'लखनऊ दर्शन' की शुरूआत होना जारी है। इस सेवा का मुख्य उद्देश्य ये संदेश देना है कि यूपी में विकास के साथ-साथ महिलाओं की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है।

author-image
Shaurya Verma
एडिट
_Lucknow Darshan Double Decker Bus inuaguration 7 january 1090 Chauraha women empowerment CM Yogi hindi zxc

Lucknow Darshan Double Decker Bus: योगी सरकार प्रदेश की राजधानी लखनऊ पर्यटन को 7 जनवरी 2026 को नया आयाम देने जा रही है। सरकार लखनऊ के दर्शन को और सुगम बनाने के लिए  इलेक्ट्रिक डबल डेकर ‘लखनऊ दर्शन’ (Lucknow Darshan Bus) बस सेवा शुरू करने जा रही है। ये पहल शहर की सांस्कृतिक विरासत, सुशासन और महिला सुरक्षा की उपलब्धियों को पर्यटकों तक पहुंचानें की एक अनोखा प्रयास है। 

Advertisment

लखनऊ दर्शन बस सेवा का संचालन उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा किया जा रहा है। इसकी शुरुआत महिला सुरक्षा का प्रतीक बन चुके 1090 चौराहे से होगी। 

महिला सशक्तिकरण का प्रतीक लखनऊ दर्शन  

सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में पर्यटन (Lucknow Tourism 2026) केवल धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों तक सीमित नहीं रहा। लखनऊ दर्शन इलेक्ट्रिक बस सेवा इसी सोच का विस्तार है। इस पहल के अंतर्गत पर्यटकों को शहर की धरोहरों के साथ-साथ महिला सुरक्षा और सुशासन की दिशा मेंहुए प्रयासों से भी रूबरू कराया जाएगा। इस सेवा की शुरुआत 1090 चौराहे से होनी जा रही है। इससे मिशन शक्ति और महिला सशक्तिकरण का संदेश सीधा पर्यटकों तक पहुंच सकेगा। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने 6 जनवरी को इस सेवा को हरी झंडी दिखाई।   Electric Double Decker Bus Lucknow

ये भी पढ़ें - Gold Price Today: सोना फिर चमका, चांदी ने भी दिखाई तेजी, लगातार दूसरे दिन बढ़े दाम, जानें ताज़ा रेट

Advertisment

पर्यावरण-अनुकूल यात्रा और आधुनिक सुविधाएं 

इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस सेवा (Uttar Pradesh Electric Bus Service) पर्यावरण को बचाने के कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है। ये बसें पॉल्यूशन फ्री तकनीक पर चलेंगी। ये सेवा दो मॉक ड्रिल के बाद पूरी तरह से तैयार है, 7 जनवरी को इसे लखनऊ की जनता को सौंप दी जाएगी।  इसमें आरामदायक सीटिंग, साफ दृश्यता के लिए खुला टॉप सेक्शन और आसान मूवमेंट के लिए आधुनिक इंटरियर दिया गया है।

सुबह और शाम दोनों समय उपलब्ध रहेगा टूर

सिटी टूर प्रतिदिन दो शिफ्ट में संचालित होगा। सुबह का टूर 8:30 से 11:30 बजे तक चलेगा, जबकि शाम का टूर 4:00 से 7:00 बजे तक उपलब्ध रहेगा। सुबह की यात्रा 1090 चौराहे से शुरू होकर राजभवन, जीपीओ और हजरतगंज के रास्ते बेगम हजरत महल पार्क और ग्लोब पार्क तक पहुँचेगी। इसके बाद बस छतर मंजिल और रेजीडेंसी पहुँचेगी, जहाँ लगभग 40 मिनट रुककर पर्यटकों को भ्रमण कराया जाएगा।  Lucknow City Tour Bus

ये भी पढ़ें - Aadhaar PVC Card Price Hike: आधार PVC कार्ड बनवाना हुआ महंगा हुआ, UIDAI ने लागू की नई दरें, जानें कितनी देनी होगी फीस

Advertisment

रोमांचक लाइट एंड साउंड शो

रेजीडेंसी का लाइट एंड साउंड शो शाम की यात्रा का मुख्य आकर्षण होगा। इसके बाद बस सिब्तैनाबाद इमामबाड़ा से होते हुए हजरतगंज लौटेगी, जहाँ विधान सभा भवन का बाहरी भ्रमण कराया जाएगा। यात्रा का अंतिम चरण राजभवन और कैथेड्रल चर्च के पास से गुजरते हुए यूपी दर्शन पार्क, अंबेडकर पार्क और गोमती रिवर फ्रंट की खूबसूरत सड़कों से होकर 1090 चौराहे पर पूरा होगा। 

ये भी पढ़ें - गाजियाबाद के स्कूलों छुट्टी: डीएम ने जारी किया आदेश, 8वीं तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद, देखें नोटिस 

ये भी पढ़ें - यूपी में 63 ADJ का ट्रांसफर: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

Advertisment

Lucknow Darshan Double Decker Bus Lucknow Darshan Bus Electric Double Decker Bus Lucknow Lucknow Tourism 2026 Uttar Pradesh Electric Bus Service Lucknow City Tour Bus
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें