लखनऊ में 27 दिसंबर तक स्कूलों में छुट्टी: प्री प्राइमरी के बच्चों के लिए लीव, क्लास 1 से 8 तक के स्टूडेंट्स के लिए बदला समय

Lucknow School Holiday: शीतलहर और घने कोहरे के चलते लखनऊ में प्री-प्राइमरी और नर्सरी के लिए 24–27 दिसंबर तक छुट्टी घोषित। कक्षा 1–8 के लिए स्कूल टाइम 10 बजे से 3 बजे तक किया गया। आदेश की जानकारी lucknow.nic.in पर उपलब्ध।

lucknow-school-holiday-timing-change-winter-alert-2025 hindi zxc

Lucknow School Holiday:लखनऊ में शीतलहर और घने कोहरे के लगातार बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों के संचालन को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। लखनऊ जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने 23 दिसंबर 2025 को आदेश जारी करते हुए कहा है कि जनपद के सभी बोर्डों के प्री-प्राइमरी और नर्सरी कक्षाओं के लिए 24 दिसंबर से 27 दिसंबर 2025 तक छुट्टी घोषित की जाती है। यह कदम छोटे बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। Lucknow Winter Vacation 

1eda50fb-6b99-4eb3-8760-883916f4666f

1 से 8 तक के छात्रों के लिए स्कूल टाइम बदला 

इसके साथ ही कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए स्कूल का समय भी बदल दिया गया है। अब लखनऊ में कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएँ सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगी। यह आदेश 24 दिसंबर 2025 से अग्रिम निर्देशों तक प्रभावी रहेगा।

जिला प्रशासन के अनुसार यह निर्णय इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में लखनऊ मे  कोहरे और ठंड में और वृद्धि की संभावना जताई है। प्रशासन का कहना है कि स्कूलों को नए समय का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करना होगा। 

ये भी पढें - पूर्वांचल के विकास को मिलेगी नई रफ्तार: सात जिलों को मिलाकर बनेगा काशी-विंध्य क्षेत्र, वाराणसी-मिर्जापुर भी शामिल

बड़े अधिकारियों को भेजा आदेश 

डीएम द्वारा जारी आदेश की प्रमाणिकता की जांच के लिए आम लोग जिले की आधिकारिक वेबसाइट lucknow.nic.in पर भी जानकारी देख सकते हैं। आदेश की प्रतिलिपि जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और उपनिदेशक सूचना को भी भेज दी गई है ताकि स्कूलों में निर्देशों का सही अनुपालन हो सके। Lucknow Weather Update 

ये भी पढ़ें - Breaking News Live Update: केंद्र ने NIA के निदेशक जनरल सदानंद वसंत डेटे को मूल कैडर महाराष्ट्र भेजने का फैसला लिया

जिला सूचना विज्ञान अधिकारी (DIO, NIC) को भी निर्देश दिया गया है कि इस आदेश को वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर प्रदर्शित किया जाए, जिससे अभिभावकों को Lucknow School Timing Change और Lucknow School Holiday की सूचना आसानी से मिल सके। Lucknow DM Order

यह भी पढ़ें:  उत्तर प्रदेश अनुपूरक बजट 2025: यूपी विधानसभा में पेश हुआ 24 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट, औद्योगिक विकास के लिए 4,874 करोड़

ये भी पढ़ें - डॉक्टर नामवर सिंह सम्मान 2026: प्रो. आशीष त्रिपाठी होंगे सम्मानित, विप्लवी पुस्तकालय ने किया ऐलान,  22–23 मार्च को समारोह

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article