पूर्वांचल के विकास को मिलेगी नई रफ्तार: सात जिलों को मिलाकर बनेगा काशी-विंध्य क्षेत्र, वाराणसी-मिर्जापुर भी शामिल

उत्तर प्रदेश सरकार ने वाराणसी, जौनपुर, चंदौली, गाजीपुर, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र को मिलाकर काशी-विंध्य क्षेत्र (KVR) बनाने की मंजूरी दी। 23815 वर्ग किमी क्षेत्र में विकसित होने वाला यह आर्थिक जोन पूर्वांचल के विकास और रोजगार को नई दिशा देगा।

Kashi Vindhya Region Economic Corridor UP cabinet Approves hindi zxc

Kashi Vindhya Region: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य राजधानी क्षेत्र (SCR) की तर्ज पर काशी-विंध्य क्षेत्र (Kashi-Vindhya Region – KVR) के गठन को मंजूरी दे दी है। यह नया आर्थिक गतिविधियों का जोन पूर्वांचल के सात जिलों — वाराणसी, जौनपुर, चंदौली, गाजीपुर, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र — को मिलाकर बनाया जाएगा। सरकार का लक्ष्य इन जिलों को एकीकृत कर तेज विकास, बेहतर नागरिक सुविधाएं और नए रोजगार अवसर उपलब्ध कराना है।

इन सात जिलों को मिलाकर बनेगा KVR

कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद विंध्य क्षेत्र के रूप में यह नया जोन पूर्वांचल की सबसे बड़ी प्रशासनिक और आर्थिक पहल माना जा रहा है। Kashi-Vindhya Region Development Authority के माध्यम से सभी जिलों को एक साथ जोड़कर विकास कार्यों का निष्पादन किया जाएगा। यह प्राधिकरण बिना किसी अतिरिक्त सरकारी खर्च के कार्य करेगा, जिससे राज्य पर वित्तीय भार नहीं पड़ेगा। (Kashi-Vindhya Region Development)

दो करोड़ आबादी को मिलेगी आधुनिक सुविधाएं

सरकारी प्रस्ताव के अनुसार, KVR क्षेत्र में शामिल सभी जिलों में गुणवत्तापूर्ण नागरिक सुविधाओं, इंफ्रास्ट्रक्चर, परिवहन, स्वास्थ्य और शिक्षा को मजबूत किया जाएगा। लगभग दो करोड़ की आबादी वाले इस क्षेत्र में सुनियोजित शहरी विकास के साथ रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। (Purvanchal Development Zone)

ये भी पढ़ें - Breaking News Live Update: केंद्र ने NIA के निदेशक जनरल सदानंद वसंत डेटे को मूल कैडर महाराष्ट्र भेजने का फैसला लिया

23815 वर्ग किलोमीटर में फैलेगा काशी-विंध्य आर्थिक जोन

नई संरचना के तहत काशी-विंध्य क्षेत्र का कुल दायरा 23815 वर्ग किलोमीटर होगा।
जिलों का क्षेत्रफल इस प्रकार है—

वाराणसी: 1535 वर्ग किमी

जौनपुर: 4038 वर्ग किमी

चंदौली: 2541 वर्ग किमी

गाजीपुर: 3377 वर्ग किमी

मिर्जापुर: 4521 वर्ग किमी

भदोही: 1015 वर्ग किमी

सोनभद्र: 6788 वर्ग किमी

सातों जिलों में सर्वाधिक बड़ा जिला सोनभद्र है, जबकि सबसे छोटा जिला भदोही है। (Varanasi Vindhya Economic Corridor)

यह भी पढ़ें:  उत्तर प्रदेश अनुपूरक बजट 2025: यूपी विधानसभा में पेश हुआ 24 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट, औद्योगिक विकास के लिए 4,874 करोड़

नीति आयोग ने बनाया रोडमैप

KVR के विकास को लेकर नीति आयोग ने पहले ही सरकार को सुझाव सौंपे हैं, जिसमें क्षेत्र के सतत विकास, पर्यटन विस्तार, औद्योगिक प्रसार, और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने से जुड़ी महत्त्वपूर्ण रणनीतियाँ शामिल हैं। (NITI Aayog Development Plan for KVR) 

ये भी पढे़ं - लखनऊ: विकास प्राधिकरण की अनसोल्ड प्रॉपर्टी पर बड़ा फैसला, अब नीलामी नहीं—सीधे बिक्री, मिलेगी 25% तक की छूट

ये भी पढ़ें - यूपी में स्कूल बंद: घना कोहरा और कड़ाके की ठंड के चलते कई शहरों में स्कूलों की छुट्टी घोषित  

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article