उन्नाव रेप केस: पूर्व  बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर को झटका, SC ने दिल्ली HC द्वारा दी गई जमानत पर लगाई रोक

सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव रेप केस में दोषी कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत पर रोक लगा दी। दिल्ली हाईकोर्ट ने सात साल की कैद पूरी होने और सुनवाई की देरी का आधार मानकर जमानत दी थी। CBI और केंद्र की आपत्ति के बाद SC ने केस की तत्काल सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया।

Unnao Rape Case Supreme Court stays Delhi High Court verdict kuldeep sengar bail order hindi zxc

Unnao Rape Case: उन्नाव रेप केस में दोषी पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा दी गई जमानत पर रोक लगा दी है।  अदालत ने कहा कि वह हाईकोर्ट के आदेश पर अस्थायी रोक लगाने के पक्ष में है।

केंद्र सरकार और CBI की आपत्ति के बाद कोर्ट ने यह निर्णय लिया। इस बीच सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलील दी कि पीड़िता की उम्र 16 वर्ष से भी कम थी, इसलिए यह मामला अत्यंत गंभीर सजा की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि IPC की धारा 376(2) के तहत न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम जैविक जीवन के अंत तक कारावास की सजा निर्धारित है। इस मामले की अगली सुनवाई 4 हफ्ते बाद होगी। सुप्रीम कोर्ट ने दो हफ्ते बाद रिपोर्ट मांगी है।  

हाईकोर्ट द्वारा दी गई राहत पर उठे सवाल

दिल्ली हाईकोर्ट ने सेंगर को इस आधार पर राहत दी थी कि वह सात साल से अधिक समय से जेल में है और उसकी अपील की सुनवाई लगातार टल रही है। कोर्ट ने माना कि सुनवाई में देरी उसके अधिकारों को प्रभावित कर रही है। हालांकि, यह भी उल्लेख किया गया कि सेंगर के खिलाफ पीड़िता के पिता की हत्या का मामला भी लंबित है। अब सुप्रीम कोर्ट यह तय करेगा कि हाईकोर्ट का आदेश न्यायिक प्रक्रिया के अनुरूप था या नहीं। 

ये भी पढ़ें - अरावली पर्वतमाला केस: सुप्रीम कोर्ट ने अपने ही फैसले पर लगाई रोक, केंद्र समेत अन्य संबंधित राज्यों को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

CBI और केंद्र की दलीलें कोर्ट के सामने

सुनवाई के दौरान CBI की ओर से सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि यह मामला केवल धारा 376 तक सीमित नहीं है, बल्कि पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के प्रावधान भी लागू होते हैं, क्योंकि पीड़िता नाबालिग थी। उन्होंने कहा कि सेंगर एक जनप्रतिनिधि था, ऐसे में गंभीर अपराध में उसे दी गई राहत आगे अन्य मामलों के लिए गलत नजीर बन सकती है। CBI ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की कि हाईकोर्ट का आदेश स्थगित किया जाए। 

ये भी पढ़ें - यूपी बिजली उपभोक्ताओं को राहत: नए साल पर बिजली बिल पर मिलेगी 2.33 प्रतिशत की छूट

सुप्रीम कोर्ट में शुरू हुई विस्तृत सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल सुनवाई शुरू कर दी है। तुषार मेहता ने अदालत को बताया कि ट्रायल कोर्ट ने सेंगर को स्पष्ट रूप से धारा 376 के तहत दोषी ठहराया था, और ऐसे अपराध में कम सजा का आधार नहीं हो सकता। अदालत अब यह तय करेगी कि जमानत रद्द करने पर अंतिम फैसला क्या होगा।

क्या है पूरा मामला ? 

उन्नाव रेप केस 2017 में उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सामने आया, जब 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया। मामले ने तब और तूल पकड़ा जब पीड़िता के पिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई, जिसके लिए सेंगर और अन्य आरोपियों को दोषी पाया गया। 2019 में सुनवाई के दौरान पीड़िता और उसका परिवार एक गंभीर सड़क हादसे का शिकार हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और पीड़िता गंभीर रूप से घायल हुई। अदालत ने विस्तृत जांच और सुनवाई के बाद दिसंबर 2019 में सेंगर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।  

ये भी पढ़ें  - Gold Rate Today: सोने–चांदी के दाम में गिरावट, 24 कैरेट गोल्ड में 71 रुपए की कमी, जानें आज के ताजा रेट

दिल्ली हाईकोर्ट ने सेंगर की जमानत की निलंबित

हालिया घटनाक्रम में, 23 दिसंबर 2025 को दिल्ली हाई कोर्ट ने सेंगर की सजा को निलंबित करते हुए उन्हें जमानत दे दी, यह कहते हुए कि उन्होंने पर्याप्त समय जेल में बिताया है और उनकी अपील अभी लंबित है। इस फैसले ने बड़े स्तर पर विरोध और बहस को जन्म दिया। इसके बाद CBI ने हाई कोर्ट के निर्णय को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी, यह तर्क देते हुए कि POCSO कानून के तहत सेंगर को लोक सेवक मानना गलत है।  

ये भी पढ़ें- Mahindra XUV 7XO: इन-कार थिएटर मोड, 540° कैमरा व्यू..... हाई-टेक फीचर्स की भरमार है XUV का फेसलिफ्ट वर्जन

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article