/bansal-news/media/media_files/2026/01/05/cg-weather-update-2026-01-05-08-42-32.jpg)
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों बने दो अलग-अलग मौसम सिस्टम अब कमजोर पड़ गए हैं, जिसके चलते आसमान साफ होने लगा है। सिस्टम का असर खत्म होने के बाद प्रदेश में एक बार फिर ठंड बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है।
रायपुर में हल्की धुंध
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक सोमवार को रायपुर में हल्की धुंध छाए रहने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान करीब 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। विभाग ने बताया कि रायपुर में अब तक का सबसे कम तापमान 18 जनवरी 1906 को 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो 120 साल पुराना रिकॉर्ड है।
वहीं, रविवार को बादलों की मौजूदगी के कारण तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी गई। रायपुर में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि प्रदेश में सबसे कम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस पेंड्रा रोड में दर्ज हुआ।
खबर अपडेट हो रही है...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें