/bansal-news/media/media_files/2025/12/08/codeine-cough-syrup-smuggling-case-shubham-jaiswal-ed-action-hindi-news-zxc-2025-12-08-15-00-00.jpg)
रिपोर्ट - अभिषेक सिंह
Codeine Syrup Smuggling: सैकड़ों करोड़ रुपए की कोडीन युक्त कफ सिरप तस्करी का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस ड्रग रैकेट का मास्टरमाइंड माने जाने वाले शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद जायसवाल को सोनभद्र पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद इस पूरे नेटवर्क की जांच और तेज हो गई है। वहीं झारखंड स्थित भोला प्रसाद की फर्म शैली ट्रेडर्स पर भी पुलिस और ED की गहन जांच जारी है।
इस बड़े कफ सिरप तस्करी मामले में अब ड्रग विभाग की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। जांच एजेंसियों को संदेह है कि बिना योग्यताओं की जांच किए कई लोगों को फर्जी ड्रग लाइसेंस जारी किए गए। इसी कड़ी में वाराणसी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
इंटर और BA पास को दे दिए गए लाइसेंस
पुलिस जांच में सामने आया है कि कफ सिरप किंग शुभम जायसवाल का वाराणसी स्थित संचालन देवेश जायसवाल देखता था। देवेश ही उन लोगों को ढूंढता था जिन्हें कम समय में अमीर बनने का लालच दिया जाता था। लोगों को प्रति शीशी ₹1 का लालच देकर उनके नाम पर ड्रग लाइसेंस बनवाए गए और इस अवैध नेटवर्क में जोड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि ड्रग विभाग की मिलीभगत से उन्हें बिना योग्यता के लाइसेंस जारी कर दिए गए। कुछ ही महीनों में दोनों आरोपियों ने 2 करोड़ रुपए से अधिक की बिक्री कर डाली।
ये भी खबर पढ़ें - BHU PhD Admission 2026: BHU ने शुरू की PhD एडमिशन प्रक्रिया, जाने आवेदन की लास्ट डेट और पूरा शेड्यूल
मीडिया के सामने पेश किया आरोपियों को
काशी जोन के डीसीपी गौरव वंशवाल ने दोनों आरोपियों को मीडिया के सामने पेश किया। आरोपियों ने बताया कि कमाई के लालच में वे कोडीन कफ सिरप तस्करी का हिस्सा बन गए थे। कारोबार इतना बड़ा था कि उनके खातों में अचानक करोड़ों का लेनदेन होने लगा, जिसके बाद उन्हें ड्रग विभाग की ओर से नोटिस भी मिला। नोटिस मिलने पर उन्होंने कुछ समय के लिए काम रोक दिया था।
पुलिस ने खुलासा किया कि दोनों आरोपी दूसरे लोगों की गाड़ियों के नंबर पर ई-वे बिल जेनरेट करते थे और उसी आधार पर माल की सप्लाई अलग-अलग राज्यों में की जाती थी।
ये भी खबर पढ़ें - UP Vande Bharat Express: 9 दिसंबर से पटरी पर दौड़ने लगेगी वंदे भारत, जानें बरेली-मुरादाबाद की टाइमिंग और क्या है किराया
मुख्य आरोपी अभी भी फरार
सबसे बड़ा सवाल अभी भी वही है—कफ सिरप रैकेट का सरगना शुभम जायसवाल कहां है? शुभम जायसवाल अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। कुछ दिन पहले उसने एक वीडियो जारी कर खुद को बेगुनाह बताया था। पुलिस ने बताया कि अभी तक उस वीडियो की IP लोकेशन ट्रेस नहीं की जा सकी है और न ही उसके ठिकाने का कोई सुराग मिला है।
ED और सोनभद्र पुलिस की लगातार कार्रवाई
इस बड़े कफ सिरप तस्करी गिरोह की जांच में ED भी एक्टिव हो गई है। वाराणसी में शुभम के करीबी और काले कारोबार का हिसाब रखने वाले CA विष्णु अग्रवाल को सोनभद्र पुलिस की SIT ने नोटिस भेजा है। इसके अलावा शुभम जायसवाल के वाराणसी स्थित घर पर भी ED ने नोटिस चस्पा किया है और उसे आज की तारीख में पेश होने का निर्देश दिया गया है।
ये भी खबर पढ़ें - Gold Rate Today: सोने–चांदी की कीमतों में आज मामूली बढ़त, जानें आज के ताज़ा रेट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें