Advertisment

BHU PhD Admission 2026: BHU ने शुरू की PhD एडमिशन प्रक्रिया, जाने आवेदन की लास्ट डेट और पूरा शेड्यूल

BHU ने PhD Admission 2026 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। उम्मीदवार 16 दिसंबर तक JRF, UGC/CSIR NET और Direct Admission मोड से आवेदन कर सकते हैं। इंटरव्यू जनवरी 2026 में होंगे और खाली सीटों के लिए फरवरी में दूसरा राउंड चलेगा। 

author-image
Shaurya Verma
bhu-phd-admission-2026-registration-eligibility-important-dates hindi news zxc

BHU PhD Admission 2026: Banaras Hindu University ने BHU PhD Admission 2026 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 16 दिसंबर 2025 तक bhuonline.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस बार प्रवेश प्रक्रिया तीन मोड—JRF Mode, UGC/CSIR NET Mode और Direct Admission Mode—के तहत आयोजित की जा रही है। विश्वविद्यालय ने जनवरी 2026 में इंटरव्यू का पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया है।

Advertisment

BHU PhD Admission 2026: आवेदन शुरू, 16 दिसंबर अंतिम तिथि

BHU ने आधिकारिक नोटिस जारी करते हुए बताया कि पीएचडी प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुके हैं। उम्मीदवार आवेदन भरने से पहले वैध ईमेल-ID, मोबाइल नंबर, स्कैन फोटो, सिग्नेचर और ऑनलाइन भुगतान साधन तैयार रखें। UGC CSIR NET 2026

तीन मोड से होगा एडमिशन

1. JRF Mode

  • उम्मीदवार के पास UGC, CSIR, ICMR, DBT या किसी राष्ट्रीय एजेंसी का वैध Junior Research Fellowship (JRF) होना अनिवार्य।

  • NET-only या Assistant Professorship योग्य उम्मीदवार मान्य नहीं होंगे।

  • अंतिम मेरिट केवल इंटरव्यू के आधार पर बनेगी।

2. UGC / CSIR NET Mode

  • जिन्होंने दिसंबर 2024 या जून 2025 में UGC NET/CSIR NET क्वालीफाई किया है।

  • शामिल श्रेणियां:

    • Category 1: JRF

    • Category 2: Assistant Professorship

    • Category 3: PhD-Only

  • ICAR-SRF वाले उम्मीदवार भी पात्र।

  • मेरिट 100 अंकों पर आधारित:

    • 70% NET स्कोर

    • 30% इंटरव्यू

Advertisment

3. Direct Admission Mode

  • राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय पीएचडी स्कॉलरशिप (UGC/CSIR/ICAR समकक्ष) वाला उम्मीदवार सुपरन्यूमेररी कोटा से शामिल होगा।

  • 12 वर्षों का अनुभव और 43 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ प्रोफेशनल भी आवेदन कर सकते हैं।

  • BHU में चल रहे बाहरी प्रोजेक्ट के रिसर्च/टीचिंग कर्मचारी भी पात्र होंगे।

  • जरूरत पड़ने पर मोड के आधार पर सीटें ट्रांसफर हो सकती हैं। 

ये भी पढ़ें - UP Police Bharti: यूपी पुलिस दरोगा भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित, मार्च 2026 में होगा लिखित एग्जाम

BHU PhD Admission 2026: महत्वपूर्ण तिथियां

इवेंटतिथि
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन6–16 दिसंबर
सुधार विंडो17 दिसंबर
कॉल लेटर जारी20–24 दिसंबर
इंटरव्यू (Arts/Science/Medicine आदि)5–16 जनवरी
इंटरव्यू (Commerce/Management/Law आदि)10–16 जनवरी
परिणाम व ऑफर लेटर24 जनवरी–5 फरवरी
प्रथम राउंड समाप्त5 फरवरी
विभाग में रिपोर्टिंग10 फरवरी
दूसरा राउंड (यदि सीटें खाली हों)12 फरवरी से

 

Advertisment

BHU PhD Admission

BHU PhD 2026: आवेदन कैसे करें

  1. आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर जाएं।

  2. PhD Admission 2025-26 सेक्शन चुनें।

  3. ईमेल व मोबाइल से पंजीकरण करें।

  4. फार्म में व्यक्तिगत, शैक्षणिक व रिसर्च विवरण भरें।

  5. फोटो व सिग्नेचर अपलोड करें।

  6. JRF / NET / Direct Mode में से विकल्प चुनें।

  7. फीस जमा करें और आवेदन सबमिट करें।

  8. कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें। 

ये भी पढ़ें - UPPSC PCS 2025 Pre Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने घोषित किया PCS 2025 का रिजल्ट, 11 हजार 727 कैंडिडेट्स पास

banaras hindu university BHU PhD Admission 2026 PhD Admission 2026 UGC CSIR NET 2026
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें