बरेली में राशन वितरण: आज से इन कार्डधारकों को गेहूं-चावल के साथ मुफ्त मिलेगा बाजरा, प्रशासन ने दिया निर्देश

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में 8 जनवरी से 28 जनवरी तक अंत्योदय अन्न योजना और पात्र गृहस्थी योजना के अंतर्गत आने वाले कार्डधारकों को राशन वितरण किया जाएगा। लाबार्थियों को 14 किलो गेहूं, 11 किलो चावल के साथ-सथ 10 किलो बाजरा भी मिलेगा।

up-bareilly-free-bajra-with-wheat-rice-ration-january-2026 hindi news zxc

Bareilly Ration Distribution: उत्तर प्रदेश सरकार ने कड़ाके की ठंड के बीच जरूरतमंद परिवारों की सेहत को ध्यान में रखते हुए राशन भांटने की व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। बरेली जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) (NFSA ration update) के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को इस बाग गेहूं और चावल के साथ मुफ्त बाजरा दिया जाएगा। इसके लिए बरेली जिला प्रशासन ने सभी उचित दर विक्रेताओं को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।  UP free bajra ration

8 से 28 जनवरी तक होगा वितरण 

बरेली जिले में ये विषेश खादान्न वितरण 8 जनवरी से शुरु होगा जबकि 28 जनवरी लास्ट डेट तय की गई है। जिला पूर्ति अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि इस योजना फायदा अंत्योदय अन्न योजना और पात्र गृहस्थी योजना में आने वाले ही कार्डधारकों को मिलेगा। सरकार ने ये फैसला प्रदेश में बढ़ती ठंड में आम लोगों की पाचन शक्ति मजबूत करना और उन्हें पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना है। wheat rice bajra scheme

क्या-क्या मिलेगा लाभार्थियों को ? 

अंत्योदय योजना के तहत लाभार्थियों को प्रति कार्ड 14 किलो गेहूं, 11 किलो चावल के साथ 10 किलो बाजरा निशुल्क दिया जाएगा। वहीं पात्र गृहस्थी योजना में प्रति यूनिट दो किलो गेहूं, एक किलो चावल और दो किलो बाजरा मुफ्त मिलेगा। इस अतिरिक्त अनाज से कमजोर वर्ग के परिवारों को पोषण के साथ राहत मिलने की उम्मीद है।  

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र में सत्ता का गजब खेल: नगर परिषद पर कब्जे के लिए BJP का कांग्रेस-ओवैसी की पार्टी से गठबंधन, इन दो शहरों के पार्षदों ने पार्टी को दिखाया ठेंगा

राशन वितरण का समय 

प्रशासन द्वारा राशन वितरण का समय भी तय किया गया है। उचित दर विक्रेता सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक और फिर दोपहर दो बजे से शाम छह बजे तक राशन वितरित करेंगे। जिला प्रशासन ने साफ किया है कि वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता पाए जाने पर संबंधित कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। Bareilly ration news

ये भी पढ़ें -  'लखनऊ दर्शन' अब होंगे और भी सुगम: 7 जनवरी से शुरू होगी 'डबल डेकर' बस सेवा, जानें क्या होगा किराया

जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि बाजरा सर्दी के मौसम में विशेष रूप से लाभकारी होता है। बाजरे की रोटी या अन्य व्यंजन शरीर में गर्मी बनाए रखते हैं और ठंड से बचाव में मदद करते हैं। इसमें फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जिससे पाचन क्रिया बेहतर होती है। साथ ही यह डायबिटीज कंट्रोल, इम्युनिटी बढ़ाने और हड्डियों को मजबूत करने में भी सहायक माना जाता है।  Uttar Pradesh food distribution

ये भी पढ़ें -   Aadhaar PVC Card Price Hike: आधार PVC कार्ड बनवाना हुआ महंगा हुआ, UIDAI ने लागू की नई दरें, जानें कितनी देनी होगी फीस

ये भी पढ़ें - यूपी का मौसम: नोएडा, गाजियाबाद समेत 40 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट, विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रहने की संभावना

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article