Advertisment

KGMU से इंटर्न डॉक्टर गिरफ्तार: लखनऊ में नर्सिंग छात्रा से पहले शादी का वादा... फिर दुष्कर्म कर ब्लैकमेलिंग! पुलिस ने ऐसे दबोचा आरोपी

लखनऊ में नर्सिंग छात्रा के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के मामले में KGMU के इंटर्न डॉक्टर मोहम्मद अदील को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छात्रा को मानसिक रूप से परेशान किया।

author-image
Shaurya Verma
KGMU Intern Doctor Arrest mohammed Adil Lucknow nursing student rape case dharmantararn maamla hindi zxc

KGMU Intern Doctor Arrest: लखनऊ के KGMU में नर्सिंग छात्रा से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग करने वाले इंटर्न डॉक्टर मोहम्मद आदिल को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी आदिल ने नर्सिंग छात्रा को पहले शादी का झूठा वादा किया फिर उससे यौन शोषण (KGMU doctor blackmail case) कर फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद आदिल को रेडक्रास अस्पताल के पास से दबोचा। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। 

Advertisment

KGMU से जुड़ा है पूरा मामला 

ये संवेदनशील मामला लखनऊ के प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थान KGMU से जुड़ा हुआ है। जहां आरोपी की पहचान मोहम्मद अदील के रूप में हुई है। आरोपी KGMU मे इंटर्न डॉक्टर के तौर पर काम कर रहा था। अदील ने कैसरबाग इलाके में फ्लैट किराए पर ले रखा था। नर्सिंग छात्रा की शिकायत के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ।  Lucknow nursing student rape case

शादी का वादा कर बनाए शारीरिक संबंध

पीड़ित छात्रा ने बताया कि अदील ने पहले उससे दोस्ती की और फिर धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ाईं। इसके बाद उसने शादी का वादा कर छात्रा को अपने फ्लैट पर इनवाइट करना शुरू किया। आरोपी ने पहले छात्रा का भरोसा दिलाया और शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता का कहना था कि वह अदील पर इसलिए भरोसा कर बैठी क्योंकि उसने शादी का वादा किया था। 

शादी की बात पर टालमटोल 

छात्रा के अनुसार जब उसने (छात्रा) ने शादी को लेकर गंभीरता दिखानी शुरु की और बार-बार अदील से फोन पर बात की तो आरोपी ने टालमटोल करने लगा। एक दिन जब छात्रा अदील के फ्लैट पर पहुंची और शादी का दबाव बनाया, तो आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौच और अभद्र व्यवहार किया। nursing student safety  

Advertisment

फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी

पीड़िता ने अदील पर आरोप लगाया कि अदील ने उसे धमकी दी कि अगर शादी की बात दोबारा उठाई तो उसकी निजी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायकल कर देगा। इसके धमकी के बाद पीड़िता को दबाव और मानसिक तनाव महसूस हुआ। जिसके बाद छात्रा ने पुलिस में शिकायत करने का फैसला किया।  

ये भी पढ़ें - Amazon Republic Day Sale 2026: कम बजट में Apple फोन खरीदने का मौका, इस फोन पर मिल रहा है भारी Discount

29 दिसंबर को दर्ज हुआ केस

कैसरबाग थाना प्रभारी अंजनी मिश्रा के अनुसार, छात्रा की तहरीर पर 29 दिसंबर को मामला दर्ज किया गया था। केस दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। 

Advertisment

ये भी पढ़ें - यूपी वेदर: इस सीजन की लखनऊ में सबसे ठंडी रात, 5.5 डिग्री तक लुढ़का पारा; घने कोहरे और मौसम बदलाव का अलर्ट

तीन टीमों ने की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन अलग-अलग टीमें बनाई गई थीं। बुधवार को पुलिस ने रेडक्रास अस्पताल के पास से आरोपी मोहम्मद अदील को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया (Legal Action) जारी है। 

ये भी पढ़ें -  Hyundai January 2026 Discount: Hyundai कारों पर मेगा ऑफर ! Exter से Verna तक... इन गाड़ियों पर मिल रही है 90 हजार की छूट

Advertisment

ये भी पढ़ें -School Closed: शीतलहर के चलते इस जिले में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ीं, नर्सरी से आठवीं तक 17 जनवरी तक बंद

KGMU Intern Doctor Arrest Lucknow nursing student rape case KGMU doctor blackmail case nursing student safety KGMU Dharmantaran case
Advertisment
चैनल से जुड़ें