Advertisment

देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 17 जनवरी से: इतना होगा थर्ड AC का किराया, 6 अमृत भारत एक्सप्रेस यहां से होंगी शुरु

भारतीय रेलवे 17 जनवरी से कोलकाता-गुवाहाटी के बीच पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करेगा। पीएम मोदी मालदा टाउन से उद्घाटन करेंगे। साथ ही 6 नई अमृत भारत एक्सप्रेस लॉन्च होंगी और रेलवे में AI का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जाएगा।

author-image
Shaurya Verma
_kolkata-guwahati-vande-bharat-sleeper-train-launch 17 January PM Modi amrit-bharat hindi zxc

Guwahati Kolkata Vande Bharat: रेल यात्री... कृपिया ध्यान दें! भारतीय रेलवे देश को पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन देने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जनवरी 2026 को पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन से पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। देश की पहली वंदे भारत ट्रेन गुवाहाटी से कोलकाता के बीच चलेगी। साथ ही पीएम मोदी 6 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का भी उद्घाटन करेंगे।   

Advertisment

यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन कामाख्या और हावड़ा जंक्शन के बीच संचालित होगी। रेलवे के मुताबिक यह स्लीपर ट्रेन खासतौर पर 1000 किलोमीटर से ज्यादा लंबी दूरी की यात्रा को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है।

17 जनवरी से चलेगी वंदे भारत स्लीपर 

vande-bharat-sleeper
कोलकाता और गुवाहाटी के बीच चलेगी

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले कैबिनेट मीटिंग के बाद घोषणा की थी कि देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन कोलकाता और गुवाहाटी के बीच चलेगी। जिस पर अब पुष्टि होने के बाद इसकी शुरुआत 17 जनवरी होने जा रही है। इस ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन में करेंगे। ट्रेन सप्ताह में छह दिन कामाख्या और हावड़ा जंक्शन के बीच संचालित होगी। 

ये भी पढ़ें - Breaking News Live Update 10 January: अटलांटिक में अमेरिकी नेवी ने एक और रूसी तेल टैंकर को जब्त किया

Advertisment

छह नई अमृत भारत एक्सप्रेस भी होंगी लॉन्च

रेल मंत्री ने बताया कि वंदे भारत स्लीपर के साथ-साथ छह नई अमृत भारत एक्सप्रेस भी शुरू की जाएंगी। इन ट्रेनों की सेवाएं 17 और 18 जनवरी 2026 से यात्रियों को मिलने लगेंगी। इनमें न्यू जलपाईगुड़ी से नागरकोइल, न्यू जलपाईगुड़ी से तिरुचिरापल्ली, सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु से अलीपुरद्वार जंक्शन, ताम्बरम से संतिरागाछी, बेंगलुरु से बालुरघाट और बेंगलुरु से राधिकापुर के बीच चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं।  

ये भी पढ़ें - Flipkart Republic Day Sale 2026: iPhone 17 पर नए साल की बड़ी डील, रिपब्लिक डे सेल में होगी इन प्रोडक्ट पर मोटी बचत, जानें

अब जानें क्या है किराया  

_kolkata-guwahati-vande-bharat-sleeper-train-launch 17 January PM Modi amrit-bharat hindi zxc  (1)
थर्ड AC का किराया 2300 रुपए तय

भारतीय रेलवे ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के थर्ड AC का किराया 2300 रुपए तय किया है।  सेकेंड AC का किराया 3000 रुपये और फर्स्ट AC का किराया करीब 3600 रुपये रखा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया था कि आमतौर पर गुवाहाटी-हावड़ा रूट पर हवाई किराया लगभग 6 हजार से 8 हजार के बीच होता है। वहीं रेल यात्री वंदे भारत स्लीपर ट्रेन से सस्ते और आरामदायक रूप से ट्रैवल कर सकेंगे। 

Advertisment

180 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी 

वंदे भारत स्लीपर का 30 दिसंबर को ट्रायल रन किया गया था, जिसमें यह कोटा-नागदा रेलवे ट्रैक पर 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली थी। ट्रायल के दौरान ट्रेन की स्थिरता का उदाहरण देते हुए रेल मंत्री ने बताया कि तेज रफ्तार में भी पानी से भरे गिलास नहीं छलके। 

ये भी पढ़ें - Suzuki E-Access: सुजुकी ने लान्च किया Access का इलेक्ट्रिक वर्जन, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 95 किमी की रेंज, देखें डिटेल्स

सेफ्टी और सुविधाओं में नया स्तर  

_kolkata-guwahati-vande-bharat-sleeper-train-launch 17 January PM Modi amrit-bharat hindi zxc  (2)
सेफ्टी और सुविधाओं में नया स्तर

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। ट्रेन में बेहतर सस्पेंशन सिस्टम और वर्ल्ड क्लास स्लीपर कोच के साथ तैयार किया गया है। इसमें ऑटोमैटिक दरवाजे और सेंसर बेस्ड अंदरूनी दरवाजे हैं। ट्रेन में क्रैश बफर और कपलर लगाए गए हैं, जिससे झटके कम लगेंगे और धूल अंदर नहीं आएगी।

Advertisment

यात्रियों के लिए सीटों पर USB चार्जिंग और इंटीग्रेटेड रीडिंग लाइट की सुविधा दी गई है। मॉड्यूलर पेंट्री, डिस्प्ले पैनल और CCTV कैमरे लगाए गए हैं। फर्स्ट AC कोच में गर्म पानी का शॉवर भी मौजूद है। दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष बर्थ, एर्गोनॉमिक डिजाइन वाले मॉड्यूलर टॉयलेट, अतिरिक्त कुशनिंग, नई डिजाइन की सीढ़ियां और सामान रखने के लिए ज्यादा जगह दी गई है। 

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र में सत्ता का गजब खेल: नगर परिषद पर कब्जे के लिए BJP का कांग्रेस-ओवैसी की पार्टी से गठबंधन, इन दो शहरों के पार्षदों ने पार्टी को दिखाया ठेंगा

Vande Bharat Sleeper Train New Vande Bharat Sleeper Train India first Vande Bharat Sleeper Train Guwahati Kolkata Vande Bharat Sleeper Train Amrit Bharat Expess train launch
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें