/bansal-news/media/media_files/2025/12/03/bharat-taxi-cab-1-2025-12-03-19-00-05.jpg)
Bharat Taxi Cab Service: दिल्ली और गुजरात के सौराष्ट्र में एक नई कैब सर्विस ने धमाकेदार एंट्री की है, जिसका नाम है भारत टैक्सी। यह कोई आम राइड-हेलिंग ऐप नहीं, बल्कि सहकारिता मॉडल पर आधारित ऐसा प्लेटफॉर्म है जो सीधे ड्राइवरों को मालिक का दर्जा देता है। ओला और उबर जैसी निजी कंपनियों से पूरी तरह अलग, यह सेवा नो कमीशन मॉडल पर चलने वाली दुनिया की पहली नेशनल ड्राइवर-ओन्ड मोबिलिटी कोऑपरेटिव बताई जा रही है। ऐप का बीटा ट्रायल शुरू हो चुका है और गूगल प्ले स्टोर पर इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
नई सहकारी कैब सर्विस शुरू
भारत टैक्सी सर्विस की सॉफ्ट लॉन्चिंग होते ही दिल्ली और सौराष्ट्र क्षेत्र में इसकी चर्चा तेजी से फैल गई है। यह सेवा सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव के तहत संचालित होगी, जिसका रजिस्ट्रेशन मल्टी-स्टेट कोऑपरेटिव सोसायटीज़ एक्ट के तहत किया गया है। सरकार का कहना है कि यह मॉडल ड्राइवरों को आर्थिक आत्मनिर्भरता देने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा, क्योंकि यहां से होने वाला मुनाफा किसी बाहरी निवेशक के बजाय सीधे ड्राइवरों के पास जाएगा।
इसके साथ ही सहकारिता मंत्री अमित शाह पहले ही लोकसभा में यह घोषणा कर चुके थे कि देश को निजी कंपनियों के विकल्प के रूप में एक सहकारी कैब प्लेटफॉर्म मिलेगा, जो ड्राइवरों के साथ न्यायपूर्ण व्यवहार करेगा।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/03/bharat-taxi-cab-2-2025-12-03-19-11-12.jpg)
51 हजार से अधिक ड्राइवर जुड़ चुके
भारत टैक्सी की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि इसके लॉन्च होते ही दिल्ली और गुजरात में कार, बाइक और ऑटो तीनों कैटेगरी के 51,000 से अधिक ड्राइवर प्लेटफॉर्म से जुड़ चुके हैं। इससे पहले दुनिया में ऐसा कोई मॉडल नहीं था जहां इतने बड़े स्तर पर ड्राइवर ही नेटवर्क के मालिक हों। दिलचस्प बात यह है कि प्लेटफॉर्म पर पहले से ओला, उबर और रैपिडो से जुड़े ड्राइवर भी रजिस्टर हो रहे हैं, क्योंकि उन्हें यहां बेहतर कमाई और किसी कमीशन कटौती का डर नहीं होगा।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/03/bharat-taxi-cab-3-2025-12-03-19-14-39.jpg)
जल्द लॉन्च होगा ऐप का iOS वर्जन
भारत टैक्सी का मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर पर ट्रायल और फीडबैक के लिए उपलब्ध है। संगठन के अनुसार, ऐप का iOS वर्जन भी जल्द जारी किया जाएगा। इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत इसका दिल्ली मेट्रो के साथ इंटीग्रेशन है। यात्री एक ही ऐप के माध्यम से मेट्रो और टैक्सी दोनों की बुकिंग कर सकेंगे। इससे शहर में मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट आसान होगा और यात्रियों को अलग-अलग ऐप्स पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें- MP Hawala Loot: 2.96 करोड़ रुपए के हवाला लूट केस में एसडीओपी पूजा पांडे और रितेश वर्मा को नहीं मिली जमानत
पूरी कमाई ड्राइवर के खाते में, नो कमीशन मॉडल
भारत टैक्सी का सबसे महत्वपूर्ण पहलू इसका नो कमीशन मॉडल है। यहां ड्राइवरों को हर राइड की पूरी कमाई मिलेगी। उन्हें केवल सदस्यता शुल्क देना होगा, जो दैनिक, साप्ताहिक या मासिक हो सकता है। इस पहल से ड्राइवरों को वह आर्थिक राहत मिलेगी, जो निजी ऐप्स के मुकाबले अब तक संभव नहीं थी। इन कंपनियों द्वारा ऊंचा कमीशन काटे जाने की वजह से ड्राइवर कई बार आर्थिक संकट में आ जाते थे, लेकिन भारत टैक्सी उन्हें पूरी पारदर्शिता के साथ कमाई का अधिकार देती है। संगठन ने ड्राइवरों को सारथी नाम दिया है, ताकि उन्हें सम्मान और आत्मनिर्भरता का अनुभव मिले।
दिल्ली पुलिस के साथ साझेदारी
यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत टैक्सी ने दिल्ली पुलिस के साथ पार्टनरशिप की है। इससे ऐप में सुरक्षा फीचर्स और वेरिफिकेशन सिस्टम और मजबूत होगा। इसके साथ ऐप में इन-ऐप कस्टमर सपोर्ट भी उपलब्ध होगा, जैसा कि अन्य राइड-हेलिंग ऐप्स में होता है। यात्रियों और ड्राइवरों दोनों के लिए अधिक सुरक्षित और सुगम यात्रा का वादा किया जा रहा है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/03/bharat-taxi-cab-4-2025-12-03-19-17-36.jpg)
निजी कंपनियों की मनमानी पर लगेगा अंकुश
सरकार का कहना है कि भारत टैक्सी की शुरुआत निजी कैब कंपनियों की मनमानी पर भी एक प्रभावी जवाब है। ये कंपनियां अक्सर अपनी मर्जी से किराए बढ़ाती हैं और पीक ऑवर में दोगुना किराया वसूल सकती हैं। भारत टैक्सी का उद्देश्य यात्रियों को किफायती राइड देना है और ड्राइवरों को उनकी मेहनत की पूरी कमाई देना है। सहकारिता मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, यह मॉडल बड़े पैमाने पर ड्राइवरों को आर्थिक स्थिरता देगा और लाखों परिवारों की आय में सुधार करेगा।
इस प्लेटफॉर्म से जुड़ने वाले ड्राइवर न सिर्फ मालिकाना अधिकार रखेंगे बल्कि उन्हें संगठन के बोर्ड में प्रतिनिधित्व भी दिया जाएगा। इसके अलावा ड्राइवरों को शेयर पर डिविडेंड भी मिलेगा, जो उन्हें लंबी अवधि में आर्थिक मजबूती देगा। यह मॉडल सहकारिता की भावना पर आधारित है जिसमें मुनाफा किसी बड़े उद्योगपति या निवेशक के पास नहीं जाता, बल्कि सीधे उन लोगों तक पहुंचता है जो इस नेटवर्क को चलाते हैं।
पूरी तरह कब लॉन्च होगी यह सेवा
फिलहाल भारत टैक्सी सहकारिता सेवा (Bharat Taxi Sahakarita Seva) सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा संचालित किया जा रहा है। अभी यह अपने शुरुआती चरण में है और इसका पायलट ऑपरेशन दिल्ली हवाई अड्डे तथा गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में शुरू हो चुका है। हालांकि यह सेवा पहले ही लागू हो चुकी है, इसका आधिकारिक और पूर्ण लॉन्च पूरे देश में जनवरी 2026 में होने की उम्मीद है। शुरुआती महीनों में इसे मुंबई, पुणे और राजकोट सहित अन्य प्रमुख शहरों में शुरू करने की योजना है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/03/bharat-taxi-cab-5-2025-12-03-19-19-37.jpg)
सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव की अधिकृत शेयर पूंजी 300 करोड़ रुपए रखी गई है। भविष्य में इसे देशभर में विस्तार देने की योजना है। अगर यह मॉडल सफल होता है तो भारत टैक्सी ओला और उबर के लिए सबसे बड़ा विकल्प बनकर उभर सकता है, जो ड्राइवरों को सिर्फ नौकरी नहीं बल्कि आर्थिक साझेदारी का अवसर देगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें