Budget Expectations 2026: आम लोगों को मिल सकती है राहत, टैक्स से लेकर किसान और बुजुर्गों के लिए संभव 5 बड़े फैसले

Budget Expectations 2026 केंद्रीय बजट 2026 में आम लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है। टैक्स में छूट, किसान सम्मान निधि में बढ़ोतरी, नई ट्रेनें, सोलर सब्सिडी और बुजुर्गों के लिए आयुष्मान योजना के दायरे में विस्तार संभव है।

dssdsds

Budget Expectations 2026: 1 फरवरी को पेश होने वाला Union Budget 2026 देश के करोड़ों लोगों के लिए अहम हो सकता है। बजट को लेकर जो संकेत सामने आ रहे हैं, उनसे माना जा रहा है कि सरकार मिडिल क्लास, किसानों, रेल यात्रियों, सोलर पैनल लगवाने वालों और बुजुर्गों के लिए कुछ बड़े और राहत देने वाले फैसले ले सकती है।

यह भी पढ़ें: Budget 2026: सोना-चांदी सस्ते होने की उम्मीद, कस्टम ड्यूटी कटने से निवेशकों और ज्वेलरी इंडस्ट्री को मिल सकती है बड़ी राहत

Income tax में राहत मिलने की उम्मीद

नई टैक्स व्यवस्था (new tax regime) में सैलरी पाने वालों को राहत देने की तैयारी हो सकती है। स्टैंडर्ड डिडक्शन को 75 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपए किया जा सकता है। ऐसा हुआ तो 13 लाख रुपए तक की सालाना कमाई पर टैक्स नहीं देना पड़ेगा। अभी यह सीमा 12.75 लाख रुपए है।

इसका फायदा क्या होगा

टैक्स कम होने से मिडिल क्लास के हाथ में हर महीने कुछ हजार रुपए ज्यादा बचेंगे। यह पैसा घर के खर्च, बचत या निवेश में इस्तेमाल किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें: Union Budget 2026: रोजगार, MSME और हेल्थ सेक्टर को बड़ी उम्मीदें, सरकार का फोकस ग्रोथ और आत्मनिर्भर भारत पर

किसान सम्मान निधि की रकम बढ़ सकती है

सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली सालाना राशि 6 हजार से बढ़ाकर 9 हजार रुपए कर सकती है। लंबे समय से किसान संगठन इस बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं।

क्यों जरूरी है बढ़ोतरी

2019 से किसानों को एक ही रकम मिल रही है, जबकि महंगाई काफी बढ़ चुकी है। अतिरिक्त 3 हजार रुपए मिलने से किसान अपनी खेती से जुड़ी छोटी जरूरतें आसानी से पूरी कर सकेंगे।

रेल यात्रियों को मिल सकती है बड़ी राहत

सरकार रेलवे के ढांचे को मजबूत करने पर जोर दे सकती है। बजट में 300 से ज्यादा नई अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनों की घोषणा होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: उज्जैन में ब्रिज निर्माण के दौरान हादसा: लोहे के सरियों के जाल में दबकर मजदूर की मौत, गैस कटर से सलाखों को काटकर बाहर निकाला शव

इससे क्या बदलेगा

नई ट्रेनें चलने से भीड़ कम होगी और टिकटों की वेटिंग लिस्ट घटेगी। रोजाना ट्रेन से सफर करने वाले करीब 2 करोड़ यात्रियों को इसका फायदा मिल सकता है।

सोलर पैनल लगवाने वालों को ज्यादा सब्सिडी

पीएम सूर्य घर योजना के तहत 2 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम पर मिलने वाली सब्सिडी बढ़ाई जा सकती है। सब्सिडी 30 हजार से बढ़ाकर 40 हजार रुपए प्रति किलोवाट की जा सकती है।

लोगों को क्या फायदा होगा

2 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर कुल 80 हजार रुपए की सब्सिडी मिल सकती है। इससे बिजली बिल कम होगा और अतिरिक्त बिजली बेचकर कमाई भी की जा सकेगी।

बुजुर्गों के लिए आयुष्मान योजना का दायरा बढ़ सकता है

सरकार आयुष्मान भारत योजना में उम्र सीमा 70 साल से घटाकर 60 साल करने पर विचार कर सकती है। साथ ही मुफ्त इलाज की 5 लाख रुपए की सीमा बढ़ाई जा सकती है।

क्यों जरूरी है यह कदम

60 साल से ज्यादा उम्र के ज्यादातर बुजुर्गों के पास हेल्थ इंश्योरेंस नहीं है। उम्र सीमा घटने और इलाज की सीमा बढ़ने से बुजुर्गों को महंगे इलाज में बड़ी राहत मिलेगी।

कुल मिलाकर बजट से क्या उम्मीदें हैं

अगर ये फैसले बजट में शामिल होते हैं तो केंद्रीय बजट 2026 आम लोगों के लिए राहत देने वाला साबित हो सकता है। इससे न सिर्फ लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी आसान होगी, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़ें: जबलपुर में BJP नेता को दुकान में घुसकर धमकी: बदमाश बोले- दुकान चलाना है तो हर महीने देना होंगे 50 हजार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article