/bansal-news/media/media_files/2026/01/31/bjp-leader-extortion-case-2026-01-31-16-52-18.jpg)
BJP Leader Extortion Case: मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार है और उन्हीं की पार्टी के नेता से रंगदारी वसूलने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने बीजेपी की दुकान में घुसकर कहा- दुकान चलाना है तो हर महीने 50 हजार रुपए देना होंगे। पीड़ित ने मामले की शिकायत कैंट थाने में दे दी है। केस में पुलिस ने अब तक क्या कार्रवाई की है, वह सामने नहीं आई है।
दुकान में जबरन घुसे और रंगदारी मांगी
जानकारी के मुताबिक कैंट थाना अंतर्गत पेंटिनका इलाके में बीजेपी बूथ अध्यक्ष और पूर्व जिला मंत्री आशीष काटकर की दुकान है। पिछले दिनों इलाके के बदमाश उनकी दुकान पर पहुंचे और आशीष से 50 हजार रुपए की रंगदारी मांगी।
शुरुआत में सीधे दुकान के अंदर घुस गए और वहां जमकर बैठ गए। इसके बाद बोले- बोले दुकान चलाना हो तो हर महीने 50 हजार रुपए देना होगा। साथ दुकान में घुसकर जान से मारने की धमकी दी गई। बताते हैं ये बदमाश हथियार से लैस थे।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/31/bjp-leader-extortion-case-2-2026-01-31-17-22-10.jpg)
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
बदमाशों की रंगदारी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बीजेपी नेता आशीष काटकर ने बताया कि इलाके के आसामाजिक तत्व हैं और उन पर कई मामले पहले से चल रहे हैं। वो कल यानी शुक्रवार, 30 जनवरी को दिन में अचानक आए और गालियां देने लेगे। जब मैंने उनसे पूछा कि गालियां क्यों दे रहो ? तो उनका कहना था कि यहां व्यापार करना है तो 50 हजार रुपए महीना देना होगा। अन्यथा तेरे को माथे में गोली मार देंगे। मैं उनसे काफी पूछता रहा और जबरन दुकान में आकर बैठ गए। जब मैंने दुकान से बाहर जाने क लिए कहा तो बदमाश बोले-अब ये दुकान या तो हम चलाएंगे या फिर तेरे को 50 हजार रुपए महीना देना होगा। और नहीं दिया तो तेरे को गोली मार देंगे।
पीड़ित आशीष ने बताया कि ये क्षेत्र के बदमाश हैं। पेंटिन नाका चौक पर रहते हैं। उनका नाम चिंटू रजक और रौशन ठाकुर नाम है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/31/bjp-leader-extortion-case-3-2026-01-31-17-23-01.jpg)
बदमाश पहले भी एक व्यापारी के साथ कर चुके मारपीट
आशीष ने बताया कि पहले से कोई उनका विवाद नहीं हैं। उनका काम ही यही है। इससे पहले भी वे एक दुकानदार को मार चुके हैं। ये बदमाश शुक्रवार की रात में भी कई बार दुकान पर चक्कर काट चुके हैं। आशीष ने बताया कि इसकी जानकारी उन्होंने कैंट थाने में दे दी है। पूरी घटना की जानकारी आशीष ने मीडिया को भी दी है।
ये भी पढ़ें: MP में 8वीं की छात्रा मां बनी: बालाघाट के सरकारी हॉस्टल में रहकर कर रही पढ़ाई, बच्ची को दिया जन्म
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us