/bansal-news/media/media_files/2026/01/31/sdsdsd-2026-01-31-16-17-07.jpg)
Union Budget 2026: केंद्रीय Budget2026 को देश की आर्थिक दिशा तय करने वाला अहम दस्तावेज माना जा रहा है। सरकार से उम्मीद की जा रही है कि यह बजट विकास और वित्तीय अनुशासन के बीच संतुलन बनाए रखेगा।
सरकार का विजन और बयान
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक समृद्ध, आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र की ओर तेजी से बढ़ रहा है और यह बजट उस यात्रा को और गति देगा।
रोजगार और MSME सेक्टर पर फोकस
उद्योग जगत का मानना है कि बजट में एमएसएमई सेक्टर के लिए आसान क्रेडिट, बिना गारंटी लोन और नियामकीय सरलता जैसे कदम उठाए जा सकते हैं, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर की मांग
फार्मास्युटिकल कंपनियां और हेल्थकेयर संस्थान रिसर्च एंड डेवलपमेंट, एडवांस मैन्युफैक्चरिंग और स्किल डेवलपमेंट के लिए ज्यादा बजटीय सहयोग की मांग कर रहे हैं।
छोटे शहरों में स्वास्थ्य सेवाओं पर जोर
हॉस्पिटल और डायग्नोस्टिक सेक्टर टियर टू और टियर थ्री शहरों में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने और मेडिकल डिवाइसेज पर जीएसटी ढांचे में सुधार की उम्मीद कर रहा है।
वरिष्ठ नागरिकों की टैक्स राहत की उम्मीद
सीनियर सिटिजंस 80TTB की सीमा बढ़ाने, मेडिकल खर्च पर ज्यादा छूट और टीडीएस नियमों को सरल बनाने की मांग लंबे समय से कर रहे हैं, जिस पर बजट में फैसला संभव है।
अर्थव्यवस्था के लिए क्यों अहम है यह बजट
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर बजट में रोजगार, कृषि, समावेशी मैन्युफैक्चरिंग, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और ग्रीन इकोनॉमी पर संतुलित ध्यान दिया गया, तो बजट 2026 देश की दीर्घकालीन आर्थिक मजबूती की नींव रख सकता है।
यह भी पढें: MP में 8वीं की छात्रा मां बनी: बालाघाट के सरकारी हॉस्टल में रहकर कर रही पढ़ाई, बच्ची को दिया जन्म, हड़कंप
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us