Advertisment

Gwalior News: ग्वालियर में TI के बेटे की गुंडागर्दी, पहले 3 लोगों को पीटा, फिर क्रिकेट बैट से की तोड़फोड़

Gwalior News: ग्वालियर में TI के बेटे की गुंडागर्दी। साथियों के साथ मिलकर कार सवार 3 लोगों के साथ जमकर मारपीट की।

author-image
Bansal news
Gwalior News: ग्वालियर में TI के बेटे की गुंडागर्दी, पहले 3 लोगों को पीटा, फिर क्रिकेट बैट से की तोड़फोड़

Gwalior News: ग्वालियर में TI के बेटे ने हंगामा करते हुए जमकर उत्पात मचाया। इतना ही नहीं गाड़ी ओवरटेक करने की बात पर अपने साथियों के साथ मिलकर कार सवार 3 लोगों के साथ जमकर मारपीट की।

Advertisment

बचने के लिए तीनों कार सवार जब एक टाउनशिप में घुसे, तो वहां हंगामा करते हुए क्रिकेट के बैट से तोड़फोड़ की। कार सवार तीनों घायलों को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया।

बता दें, कि घटना गुरुवार रात में सनवैली टाउनशिप की है। जिसका वीडियो शनिवार के दिन सामने आया। आरोपी के पिता मलखान सिंह मुरैना अजाक थाने में TI  हैं।

संबंधित खबर:Ram Mandir Ayodhya: ग्वालियर के राकेश गुप्ता को राम मंदिर के दर्शन की आस, 31 साल पहले परिवार को लगा बलिदान हो गया

Advertisment

ये था पूरा मामला

ग्वालियर(Gwalior News) के सिरोल थाना क्षेत्र में सनवैली टाउनशिप L-401 के रहने वाले राहुल सिंह तोमर ने शुक्रवार को थाने में शिकायत की थी।

पुलिस को बताते हुए कहा, कि गुरुवार रात वह अपने भाई अंशुल सिंह तोमर और दोस्त उदेश्वर सिंह के साथ डिनर करने हाइवे के पास ढाबे पर गए थे।

देर रात करीब 12.15 बजे वे मर्सिडीज कार से प्रगति स्कूल के पास पहुंचे थे। इसी बीच उनके पीछे से सफेद रंग की XUV ने कार को ओवरटेक कर आगे लगा दी।

Advertisment

जब राहुल ने इसका विरोध किया तो कार चालक और उसके अन्य साथियों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने शराब के लिए पैसे भी मांगे। सभी आरोपी नशे में धुत थे।

जब उनको पैसे नहीं दिये तो आरोपियों ने मारपीट करना शुरू कर दिया। जब राहुल और उनके साथी किसी तरह बचने के लिए पास में सनवैली टाउनशिप में घुसे तो हमलावर वहां भी पहुंच गए।

आरोपियों ने पहले तो तीनों को पीटा और इतने पर भी मन नहीं भरा तो क्रिकेट बैट से तोड़फोड़ की।

Advertisment

संबंधित खबर:Police: जब ग्वालियर के इंस्पेक्टर साहब खुद हो गए ठगी के शिकार, इस तरह से लगाया पुलिस को चूना

हमलावरों की पहचान CCTV फुटेज से हुई

बता दें कि घटना (Gwalior News) के दो CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। एक CCTV फुटेज 15 सेकंड का है, तो दूसरा 26 सेकंड का।

इसमें पंकज क्रिकेट बैट से तोड़फोड़ करते नज़र आ रहा है।

CSP विश्वविद्यालय सर्कल हिना खान का कहना है, कि ओवरटेक को लेकर हुए झगड़े में युवक के साथ मारपीट की गई।

पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

TI  को नहीं है घटना की जानकारी

मामले में पंकज के पिता और AJK थाने के TI मलखान सिंह चौहान ने बताया कि वे मुरैना में थे।

मामले के बारे में जानकारी नहीं है। अभी पता चला है, और दूसरा पक्ष भी रिश्तेदार ही है। पूरा मामला क्या है, अभी पता नहीं है। जानकारी ले रहे हैं। (Gwalior News)

ये भी पढ़ें:

CG News: छत्तीसगढ़ में यातयात विभाग के सड़क सुरक्षा माह 2024 का आगाज

Ujjain News: CM डॉ. मोहन यादव ने राहगीरी आनंदोत्सव में जमकर किया डान्स, बांटे लड्डू

Ujjain News: CM डॉ. मोहन यादव ने राहगीरी आनंदोत्सव में जमकर किया डान्स, बांटे लड्डू

MP News: माउली सरकार को मिली जान से मारने की धमकी, आश्रम में मिला लेटर

Bhopal Dog Attack: भोपाल में कुत्ते के हमले से बच्चे की मौत पर सख्त हुए CM मोहन, अफसरों को निर्देशित कर मांगे सुझाव!

hindi news MP news Gwalior News first beat 3 people ti's son's hooliganism vandalized with cricket bat
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें