/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/09-18.jpg)
बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक चोर ने एक मंदिर से कुछ दिन पहले चुराए गए चांदी और पीतल के सामान को माफीनामे के साथ लौटा दिया है। इस पत्र में चोर ने लिखा है, ‘इस चोरी से मुझे बहुत नुकसान हुआ है।’
जानकारी के मुताबिक बालाघाट जिले में एक चोर ने एक मंदिर से कुछ दिन पहले चांदी और पीतल के सामान को चुराया था, जिसे उसने माफीनामे के साथ लौटा दिया है। इस पत्र में चोर ने लिखा है, ‘इस चोरी से मुझे बहुत नुकसान हुआ है।’ बालाघाट जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर ने रविवार को बताया कि थाना लामटा के बाजार चौक स्थित शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से 24 अक्टूबर की रात के समय अज्ञात चोर ने चांदी के नौ क्षत्र समेत महंगी धातु के दस सामान व पीतल की तीन चीजें चुरा ली थीं। उन्होंने कहा कि चोरी की घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुये जांच प्रारंभ की, जिसमें क्षेत्र में गश्त एवं बारीकी से साक्ष्य जुटाकर पूर्व के चोरी के आरोपियों एवं संदिग्धों पर लगातार दबाव बनाया।
डाबर ने बताया कि इससे घबराकर आरोपी इस मंदिर से चुराए गए सभी छत्र आदि सामान माफीनामा के साथ ग्राम पंचायत के नल पर एक थैले में रख गया था, जिसे पानी भरने के लिए गए एक जैन परिवार के व्यक्ति ने शुक्रवार को देखा और इसकी सूचना जैन समाज के पदाधिकारियों व पुलिस विभाग को दी। उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंची पुलिस ने चुराए गए सारे सामान को जब्त कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
जरूर पढ़ें- Khargone Tanker Blast : टैंकर ब्लास्ट में 10 हुई मरने वालों की संख्या
जरूर पढ़ें- Guna gang rape case : गैंगरेप आरोपियों के मकानों पर चली जेसीबी, आधी रात को आइजी ने की बड़ी कार्रवाई
जरूर पढ़ें- Mahatma Gandhi Statue : महात्मा गांधी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, अज्ञात पर मामला दर्ज
जरूर पढ़ें- One Nation One Election : पूर्व सीईसी बोले- सभी राजनीतिक दलों को विश्वास में लें, 2024 में फिर अवसर
जरूर पढ़ें- Morena Police Mockdrill : सूटकेस में बम, डिफ्यूज करने के दौरान ब्लास्ट !
जरूर पढ़ें- Shivraj Singh Chouhan : कान्हा शांति वनम में सीएम शिवराज का पत्नी साधना के साथ “सहज योग”
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें