भोपाल। मप्र में मतगणना से पहले ही बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों ने प्रदेश के 8 कलेक्टरों और 4 एसपी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की है। अब इससे ये तय माना जा रहा है कि 3 दिसम्बर के बाद सरकार किसी भी बने इन अफसरों कार्रवाई तय है।
8 कलेक्टरों की हुई शिकायत
कांग्रेस पार्टी ने चुनाव 8 कलेक्टरों पर भाजपा के पक्ष में कार्य करने एंव को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने कुछ अफसरों की सूची भी तैयार की है। इसके अलावा बीजेपी ने 4 कलेक्टरों को हटने की मांग चुनाव आयोग से की है। इनमें नरसिंहपुर, छतरपुर और भिंड कलेक्टर शामिल हैं।
बीजेपी ने इन अधिकारियों की शिकायत की
बीजेपी ने नरसिंहपुर के कलेक्टर रिजु बाफना पर आरोप लगाया था कि वे कांग्रेस के पक्ष में काम कर रहे हैं। बीजेपी ने कहा था कि जिला कलेक्टर ने 43 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर कांग्रेस के साथ मिलकर काम किया है। यहां के कलेक्टर पर एक आरोप ये भी लगा कि यहां पर कम वोटिंग बूथ बनाए गए ताकि बीजेपी को कम वोट मिले।
इसके साथ ही बीजेपी ने रतलाम कलेक्टर भास्कर लक्षकार पर वोटिंग प्रभावित करने का आरोप लगाया था। इसकी शिकायत भी चुनाव आयोग से की गई। बीजेपी ने इस कड़ी में भिंड संजीव श्रीवास्तव और निवाड़ी जिले के एसपी अंकित जायसवाल, की शिकायत की है।
कांग्रेस ने इन अफसरों पर की कार्रवाई की मांग
वहीं कांग्रेस पार्टी ने अशोकनगर के कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी को हटाने की मांग की है। साथ ही कांग्रेस ने सागर कलेक्टर दीपक आर्य को हटाने की भी मांग की है। कांग्रेस का आरोप है कि कलेक्टर ने गोविंद राजपूत को चुनाव में लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से काम किया है।
कांग्रेस ने मुरैना एसपी शैलेंद्र सिंह, सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय, सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा, दतिया कलेक्टर संदीप माकिन और भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की शिकायत गोंविद सिंह नेता प्रतिपक्ष ने की है।
भोपाल न्यूज, मप्र न्यूज, मप्र चुनाव परिणाम 2023, कलेक्टर-एसपी की शिकायत मप्र, चुनाव आयोग, Bhopal News, MP News, MP Election Result 2023, Complaint of Collector-SP, MP, Election Commission
ये भी पढ़ें:
Rashid Khan Surgery: क्रिकेटर राशिद खान की हुई कमर की सर्जरी, क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी की साझा
MP Weather Update: 26 नवंबर से बदलेगा प्रदेश का मौसम, इन 18 जिलों में गिरेगा पहला मावठा
Delhi Air Quality: आज सुबह 8 बजे 400 के पार गया जहरीली हवा का स्तर, लगातार हो रही है बढ़ोत्तरी