Advertisment

जयपुर में नशेड़ी रईसजादे ने ऑडी से 16 को रौंदा: 1 की मौत, MP के दीवान गुर्जर सहित 5 गंभीर, गाड़ी में साथ था पुलिस वाला

जयपुर की पत्रकार कॉलोनी में बेकाबू ऑडी कार ने कई लोगों को कुचल दिया। हादसे में भीलवाड़ा के रमेश बैरवा की मौत हो गई और 15 लोग घायल हुए। पांच की हालत गंभीर है, जिनका जयपुरिया और एसएमएस अस्पताल में इलाज जारी है।

author-image
Shaurya Verma
Jaipur Audi Car Accident

Jaipur Audi Car Accident Update:  राजधानी जयपुर में देर रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। तेज रफ्तार ऑडी (Audi) कार की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए, जिनमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है। 

Advertisment

jaipur Audi Car Accident Update 1 Died 15 injured drink and drive case hindi zxc

जयपुर की पत्रकार कॉलोनी थाना क्षेत्र में 9 जनवरी की देर रात एक भीषण सड़क हादसा सामने आया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार में दौड़ रही एक ऑडी कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े कई लोगों को कुचलते हुए निकल गई। इस दर्दनाक हादसे में भीलवाड़ा निवासी रमेश बैरवा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 15 लोग घायल हो गए। घायलों में से पांच को गंभीर चोटें आई हैं और चार की हालत नाजुक बताई जा रही है।  jaipur road accident news

हादसे झकझोर देने वाला

Jaipur Audi Car Accident
तेज रफ्तार ऑडी ने 16 को कुचला एक की मौैत

हादसे में घायल हुए चित्तौड़गढ़ निवासी 26 वर्षीय मृदुल पंवार ने बताया कि तेज आवाज के साथ ऑडी कार आई और पलक झपकते ही कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मृदुल हवा में उछलकर दूर जा गिरे और बेहोश हो गए। जब उन्हें होश आया तो चारों तरफ चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल था।  Audi Car Crash Jaipur

अगले महीने थी शादी, आज अस्पताल के बिस्तर पर

मृदुल पंवार फिलहाल जयपुरिया हॉस्पिटल (Jaipuria Hospital) में भर्ती हैं। उनके पैर में फ्रैक्चर है और पसलियां टूट गई हैं, जिसके चलते सर्जरी की जरूरत बताई जा रही है। मृदुल के अनुसार 14 फरवरी को उनके बड़े भाई की शादी है, लेकिन हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। Audi Hit and Run Case 

Advertisment

अन्य घायलों की हालत भी चिंताजनक

इस हादसे में दीपक खारोल और उनके ममेरे भाई राकेश भी घायल हुए हैं। दीपक सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, जबकि राकेश अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य हैं। डॉक्टरों ने बताया कि कई घायलों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। एक घायल की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य को हालत गंभीर होने पर एसएमएस अस्पताल (SMS Hospital) रेफर किया गया।    jaipur Drink Drive case

य़े भी पढ़ें - वाराणसी में बनेगा उत्तर प्रदेश का पहला संस्कृत ग्राम: इन पांच गांव से होगी शुरुआत, एक साल तक होगा प्रशिक्षण

ऑडी हादसे में घायलों की जानकारी 

jaipur Audi Car Accident Update 1 Died 15 injured drink and drive case hindi zxc   (1)

कार चालक खो बैठा था नियंत्रण 

हादसे के वक्त मौजूद लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार कार वंदे मातरम रोड से मुहाना की ओर जा रही थी। मोड़ पर आते ही चालक नियंत्रण खो बैठा और कार सर्कल से टकराकर बेकाबू हो गई। जिसके बाद कार  ने सड़क किनारे कुर्सियों पर बैठे लोगों और पास में खड़े राहगीरों को रौंद डाला।   

Advertisment

य़े भी पढ़ें - Suzuki E-Access: सुजुकी ने लान्च किया Access का इलेक्ट्रिक वर्जन, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 95 किमी की रेंज, देखें डिटेल्स

टक्कर इतनी भीषण की ठेला दो हिस्सों में टूटा 

सड़क किनारे लगी थड़ियां और ठेले भी कार की चपेट में आ गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक ठेला दो हिस्सों में टूट गया। लोग कुछ समझ पाते कि उससे पहले ही कार ने एक के बाद एक 15 से ज्यादा लोगों को टक्कर मार चुका था।   

य़े भी पढ़ें - Breaking News Live Update 10 January: अटलांटिक में अमेरिकी नेवी ने एक और रूसी तेल टैंकर को जब्त किया

Advertisment

पुलिस ने ऑडी कार जब्त की 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त ऑडी कार को जब्त किया। जांच में सामने आया कि ड्राइवर चूरू निवासी दिनेश जाट चला रहा था। पुलिस ने चालक के एक साथी को पकड़ लिया है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है। 

य़े भी पढ़ें - देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 17 जनवरी से: इतना होगा थर्ड AC का किराया, 6 अमृत भारत एक्सप्रेस यहां से होंगी शुरु

jaipur road accident news Jaipur Audi Car Accident Update Audi Car Crash Jaipur Audi Hit and Run Case jaipur Drink Drive case jaipur Hit and Run Case
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें