Sports News Mohali: मोहाली के फेज-9 स्थित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में शनिवार सुबह उस वक्त अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब खिलाड़ियों को दी जाने वाली डाइट (दलिया) में छिपकली निकली। दलिया खाने के बाद जब छिपकली निकलने की बात सामने आई तो कई बच्चे उल्टी करने लगे। 48 बच्चों को सिविल अस्पताल फेज-6 ले जाया गया।
जांच के आदेश जारी
इलाज के बाद डॉक्टरों ने बताया कि सभी की हालत खरते से बाहर है। उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। डायरेक्टर स्पोर्ट्स हरप्रित सिंह सूदन ने मेस की सेवाएं बंद कर दी हैं और कमेटी गठित कर जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। फिलहाल खिलाडि़यों के लिए खाने का प्रबंधन बाहर से किया जा रहा है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की फूड सेफ्टी विंग ने मेस का निरीक्षण किया।
खेलमंत्री ने की रिपोर्ट तलब
टीम को मेस में गंदगी मिली। दलिया में छिपकली मिलने के बाद से बच्चे सहमे नजर आए। फेज-6 के पूर्व पार्षद आरपी शर्मा ने बताया कि वह भी अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने बच्चों का हाल जाना। बच्चों ने बताया कि सुबह उन्हें खाने में दलिया दिया गया था, जिसे खाने के बाद पता चला कि उसमें छिपकली गिरी थी। खेलमंत्री गुरमीत ¨सह मीत हेयर ने तीन दिन के अंदर रिपोर्ट तलब की है।
इस संबंध में डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने मामले की जांच और ठेकेदार के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का वार्डन मामले की जानकारी देने की बजाय पत्रकारों से बदसलूकी करता रहा। बताया जाता है कि इसी साल जनवरी में खेल मंत्री ने स्पोर्ट्स कांप्लेक्स की मेस का औचक दौरा किया था। उस दौरान उन्हें यहां कई कमियां मिली थीं।
ये भी पढ़ें:
Bihar News: बिहार में जाति आधारित गणना को चुनौती देने वाली याचिकाएं खारिज, जानिए पूरा फैसला
MP Election 2023: इन नेताओं को नहीं मिलेगी BJP में एंट्री, ज्वॉइनिंग कमेटी में बड़ा फैसला
अगस्त का महीना होने वाला है बहुत ख़ास, आसमान में दिखेगा दो बार Supermoon
CG Elections 2023: एक-दूसरे को घेर रहीं कांग्रेस और बीजेपी, टिकट के लिए अपना रहीं यह फॉर्मूला