Advertisment

South Korea: किस देश के राष्ट्रपति पर हमले के लिए ड्रिल कर रही है साउथ कोरिया की सेना, अमेरिका भी कर रहा है मदद

South Korea: साउथ कोरिया की सेना नॉर्थ कोरिया के किम जोंग उन की हत्या की तैयारी कर रही है।हत्या अभ्यास' में अमेरिकी सेना भी साथ दे रही है।

author-image
Kalpana Madhu
South Korea: किस देश के राष्ट्रपति पर हमले के लिए ड्रिल कर रही है साउथ कोरिया की सेना, अमेरिका भी कर रहा है मदद

साउथ कोरिया की सेना नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की हत्या की तैयारी कर रही है। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक साउथ कोरिया(South Korea) ने स्वीकार किया कि उसकी सेना उत्तर कोरिया के किम जोंग उन की संभावित हत्या के लिए सक्रिय रूप से 'हत्या अभ्यास' (डिकैपिटेशन ड्रिल) कर रही है।

Advertisment

साउथ कोरिया(South Korea) के डिफेंस मिनिस्टर ने कहा- नॉर्थ कोरिया का सामना करने के लिए तानाशाह की हत्या एक ऑप्शन है। इसके लिए हमारी सेना ड्रिल कर रही है। इसके अलावा परमाणु हथियारों की तैनाती को भी ऑप्शन में रखा गया है। इसकी तैयारी भी की जा रही है। 'हत्या अभ्यास' में अमेरिकी सेना भी हमारा साथ दे रही है।

उधर किम जोंग ने भी बनाया है प्लान

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने अपनी सेना को आदेश दिया है कि अगर अमेरिका और दक्षिण कोरिया(South Korea) उसके खिलाफ उकसावे की कार्रवाई करते हैं तो उनका ‘नामोनिशान मिटा दें।’

सरकारी मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी। नवंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले उत्तर कोरिया द्वारा इस साल हथियारों का परीक्षण में और तेजी लाई जा सकती है।

Advertisment

सैन्य दबाव का अभियान

किम का भाषण नए साल के पहले आया । बता दें कि 2024 यानी इस साल दक्षिण कोरिया (South Korea) और अमेरिका दोनों में महत्वपूर्ण चुनाव होंगे।

विशेषज्ञों का अनुमान है कि उत्तर कोरिया नवंबर में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के आसपास लाभ उठाने के लिए सैन्य दबाव का अभियान बनाए रखेगा, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की वापसी हो सकती है, जिन्होंने किम के साथ खतरों और ऐतिहासिक कूटनीति दोनों का व्यापार किया था।

सियोल में इवा वुमंस यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय अध्ययन के प्रोफेसर लीफ-एरिक इस्ले ने कहा कि प्योंगयांग यह देखने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव का इंतजार कर रहा होगा कि उसके उकसावे उसे अगले प्रशासन में क्या नुकसान पहुंचा सकते हैं।

Advertisment

संबंधित खबरें:

Nuclear Submarine: ‘क‍िम जोंग ने बढ़ाई अमेर‍िका की टेंशन! उत्तर कोरिया ने नई ‘परमाणु पनडुब्बी’ की लॉन्च

North Korea Lockdown: पहला केस मिलने के बाद नहीं रूके किम, देश में आज से National Lockdown

परमाणु हथियारों का उपयोग

राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन का कहना है कि वह बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन उत्तर कोरिया द्वारा प्रतिबंधित अधिक मिसाइल परीक्षणों को आगे बढ़ाने पर उसने नए प्रतिबंध लगा दिए।

Advertisment

दक्षिण कोरिया(South Korea) के रक्षा मंत्रालय ने प्योंगयांग की अपनी परमाणु महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाने की योजना की निंदा की।

यदि उत्तर कोरिया हमारे खिलाफ परमाणु हथियारों का उपयोग करने का प्रयास करता है, तो हम आरओके-यूएस गठबंधन और तीन-एक्सिस सिस्टम की मजबूत विस्तारित प्रतिरोधक क्षमता का उपयोग करके जबरदस्त जवाबी कार्रवाई करेंगे, और किम जोंग-उन शासन को अपने अंत का सामना करना पड़ेगा।

अमेरिका ने बढ़ाया युद्धाभ्यास

वहीं अमेरिका ने भी अभ्यास बढ़ा दिया है और कोरियाई प्रायद्वीप के पास परमाणु-सशस्त्र पनडुब्बियों और बड़े विमान वाहक सहित अधिक सैन्य संपत्ति तैनात की है।

किम ने कहा कि ऐसे हथियारों की वापसी ने दक्षिण कोरिया को पूरी तरह से अमेरिका के सैन्य अड्डे और परमाणु शस्त्रागार में बदल दिया है।

किम ने कहा कि अगर हम दुश्मन ताकतों की टकराव वाली सैन्य कार्रवाइयों को करीब से देखें तो ‘युद्ध’ एक वास्तविकता बन गया है।

ये भी पढ़ें:

Pritam Lodhi: पिता के विधायक बनते ही बेटे ने शुरू की गुंडागर्दी, प्रीतम लोधी के बेटे ने पड़ोसियों को स्कॉर्पियो से कुचला

CG  Corona News: छत्तीसगढ़ में फिर बड़ रहा है कोरोना का डर, रायगढ़ में मिले सबसे अधिक कोरोना मरीज

Ujjain Crime News: उज्जैन में पत्नी ने पति और जेठ को मारी गोली, फिर थाने में किया सरेंडर

Loksabha Election 2024: आज से मतदाता वोटर लिस्ट में जुड़वा सकेंगे अपना नाम, निर्वाचन आयोग ने दिए निर्देश

David Warner: नए साल पर डेविड वॉर्नर का ऐलान, टेस्ट के बाद ODI क्रिकेट से भी लिया रिटायरमेंट

International News In Hindi kim jong un North Korea South Korea Assassination of North Korea Leader Seoul
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें