South Korea : भ्रष्टाचार के जुर्म में जेल में बंद दक्षिण कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति पार्क को क्षमादान

सियोल। दक्षिण कोरिया ने कहा कि वह भ्रष्टाचार के जुर्म में जेल में बंद पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्यून हे को विशेष क्षमादान देगा। न्याय मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि पार्क को क्षमादान देने का मकसद कोरोना वायरस संक्रमण के मुश्किलों भरे वक्त में राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना है।
देश की पहली महिला राष्ट्रपति थीं
गौरतलब है कि भ्रष्टाचार के मामले में पार्क के खिलाफ कई महीनों तक देश में प्रदर्शन हुए थे और इसके बाद उन्हें पद से हटा दिया गया था। पूर्व राष्ट्रपति को 2017 में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। पार्क, दिवंगत राष्ट्रपति पार्क चुंग ही की बेटी हैं और वह देश की पहली महिला राष्ट्रपति थीं।