Advertisment

Rewa bus accident case : बस दुर्घटना केस में बड़ी अपडेट, 15 की हुई थी मौत

author-image
Bansal News
Rewa bus accident case : बस दुर्घटना केस में बड़ी अपडेट, 15 की हुई थी मौत

रीवा। दो दिन पहले हुई एक बस दुर्घटना के कारणों की जांच करने के लिए रीवा जिला प्रशासन ने विशेषज्ञों की एक समिति गठित की है जो भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति रोकने के उपाय भी सुझाएगी। यह जानकारी अधिकारियों ने रविवार को दी है।

Advertisment

15 लोगों की मौत हो गई थी

बता दें कि रीवा जिला प्रशासन ने यहां दो दिन पहले हुई एक बस दुर्घटना के कारणों की जांच करने के लिए विशेषज्ञों की एक समिति गठित की है जो भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति रोकने के उपाय भी सुझाएगी। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई थी और 40 अन्य घायल हो गए थे। हादसा शुक्रवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे त्योंथर कस्बे के पास उस समय हुआ जब तेलंगाना के हैदराबाद से उत्तरप्रदेश के गोरखपुर जा रही बस मध्यप्रदेश के रीवा जिले की सोहागी घाटी में एक पहाड़ी सड़क की ढलान पर ट्रेलर से टकरा गई। इस बस में सफर कर रहे अधिकांश यात्री मजदूर थे।

कारणों का पता लगाएगी कमेटी

अधिकारियों ने बताया कि 40 घायलों में से 32 व्यक्ति शनिवार से अब तक रीवा से उत्तरप्रदेश स्थित अपने-अपने घर चले गए हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी इस सड़क पर कुछ दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। रीवा जिले के पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने फोन पर न्यूज एजेंसी को बताया, कि ‘जिला प्रशासन ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने और सोहागी घाटी में पहाड़ी सड़क पर इसकी पुनरावृत्ति रोकने का उपाय सुझाने के लिए एक समिति का गठन किया है।’ उन्होंने कहा कि समिति में एक सब डिविजनल मजिस्ट्रेट, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और विशेषज्ञ होंगे। भसीन ने बताया कि यह समिति बस और इसकी फिटनेस की जांच करेगा। उनके अनुसार जहां यह बस दुर्घटनाग्रस्त हुई थी, उस सड़क में सुधार लाने के तरीकों पर भी यह समिति विचार करेगी।

समिति बस की जांच करेगी 

उन्होंने कहा कि समिति के गठन के संबंध में औपचारिक आदेश जल्द ही जारी किया जाएगा।  रीवा के जिलाधिकारी मनोज पुष्प ने कहा कि समिति बस की जांच करेगी और सड़क की स्थिति का भी विभिन्न कोणों से अध्ययन किया जाएगा क्योंकि इस पर पहले भी कुछ दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। अधिकारी ने बताया कि समिति में रीवा के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का एक विशेषज्ञ होगा।

Advertisment

ताकि दुर्घटना दोबारा न हो

उन्होंने कहा कि ‘हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इस तरह की दुर्घटना दोबारा न हो।’ इसी बीच, 40 घायलों में से 32 व्यक्ति शनिवार से अब तक रीवा से उत्तरप्रदेश स्थित अपने-अपने घर चले गए हैं। भसीन ने कहा कि एक और घायल व्यक्ति का परिवार यहां आ रहा है और उसे भी आज दोपहर तक रीवा से रवाना कर दिया जाएगा।

राहत राशि की घोषणा

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बस दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया था। मोदी ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की है।

जरूर पढ़ें- CG BIG News : बस्तर में दो साल के अंदर माओवादियों के आठ आपूर्ति नेटवर्क ध्वस्त, 38 गिरफ्तार

Advertisment

जरूर पढ़ें- Shivraj Singh Chouhan Live Video : दीपावली की खुशियां; भांजियों को मामी ने खिलाई फुल्की, मामा साथ में नाचे, गाना भी गाया

जरूर पढ़ें- MP Morena News : “मेरे मामा को जेल में डाल दो”, शिकायत लेकर थाने पहुंचा ढाई साल का बच्चा, देखें वीडियो

जरूर पढ़ें- mp teacher transfer 2022: इस बार OTTMS से होंगे टीचरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग

Advertisment

जरूर पढ़ें- CG Police Recruitment : SI भर्ती परीक्षा स्थगित, जानिए क्या है वजह

जरूर पढ़ें- interesting fact: घोड़ा बैठता क्यों नहीं, घर में क्यों लगाते हैं सात दौड़ते घोड़ों की तस्वीर

जरूर पढ़ें- Do you know: इसीलिए कहा जाता है “आस्तीन का सांप”, बचकर रहना इनसे

जरूर पढ़ें- Rabi Crops MSP 2023-24: दिवाली से पहले केंद्र सरकार का किसानों को तोहफा ! 6 रबी फसलों की MSP बढ़ाई, मसूर के लिए 500 रुपए बढ़े

madhya pradesh bus accident मध्यप्रदेश Rewa रीवा बस दुर्घटना remedy Expert committee Expert committee constituted Investigation of causes of bus accident Rewa bus accident Rewa district administration रीवा जिला प्रशासन विशेषज्ञ समिति विशेषज्ञ समिति गठित
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें