Advertisment

Shukra Gochar 2026: मकर संक्रांति के पहले शुक्र बदलेंगे चाल, मेष वृष ​सहित इनके ​करियर में आएगा उछाल, चेक करें अपनी राशि

 सुख वैभव के दाता शुक्र बहुत जल्द राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं।मकर संक्रांति के पहले शुक्र का गोचर धनु राशि से मकर राशि में होने जा रहा है। 

author-image
Preeti Dwivedi
Shukra Gochar 13 Jan 2026 Effect

Shukra Gochar Makar 13 Jan 2026 Venus Transit Effect : सुख वैभव के दाता शुक्र बहुत जल्द राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं।मकर संक्रांति के पहले शुक्र का गोचर धनु राशि से मकर राशि में होने जा रहा है। 
ज्योतिषाचार्य के अनुसार शुक्र का गोचर शनि की राशि मकर में कब होगा। इससे कित जातकों को फायदा होगा और किसे सतर्क रहना है। पढ़ें मकर राशि में शुक्र गोचर का राशियों पर क्या होगा। 

Advertisment

शुक्र गोचर कैसा असर देता है

हिन्दू धर्म में शुक्र को सुख का कारक माना जाता है। जब शुक्र का राशि परिवर्तन (shukra rashi parivartan 2026) होता है तो ऐसे में सांसारिक जीवन में सीधा प्रभाव डालता है। शुक्र के राशि परिवर्तन से कई राशियों की किस्मत चमकेगी। 

शुक्र गोचर से किसे लाभ होगा 

मकर संक्रांति से पहले ही शुक्र गोचर (Shukra Gochar 2026) से मेष सहित 5 राशियों को विशेष लाभ मिलने वाला है। ज्योतिष के अनुसार इन जातकों को करियर में ग्रोथ मिलने के आसार हैं। तो वहीं इनकी कोई अधूरी इच्छा भी पूरी होगी। समाज में इन जातकों का मान सम्मान में बढ़ेगा। आपके जीवन में लंबी यात्रा के योग भी बनेंगे। 

Shukra Gochar 13 Jan 2026 Effect mesh

Home Vastu Tips: कहीं आपके घर का मुख्य द्वार तो नहीं इस दिशा में, क्या हैं शुभ अशुभ दिशाएं, जानें वास्तु नियम

Advertisment

मकर में शुक्र का गोचर कब होगा

हिन्दू पंचांग के अनुसार मकर राशि में शुक्र का गोचर 14 जनवरी को मकर संक्रांति के पहले 13 जनवरी (Venus Transit 13 jan 2026)  को होगा। आपको बता दें मकर शनि की राशि है ऐसे में शुक्र का मकर में गोचर बेहद खास होगा। 

मेष राशि पर शुक्र गोचर का असर (shukra gochar effect 2026) 

मेष राशि के लिए शुक्र का गोचर (shukra gochar in makar 2026) मेष दसवें भाव में हो रहा है। आपको बता दें वर्तमान में मेष राशिवालों की साढ़ेसाती चल रही है। ऐसे में शुक्र के गोचर से आपको थोड़ी राहत मिलेगी। आपके तनाव में भी कमी आएगी। मेष वालों को भाग्य का साथ मिलेगा। करियर के नजरिए से भी ये समय खास रहेगा। करियर में आपको नई पहचान मिलेगी। इस दौरान आपके खर्चे बढ़ेंगे पर इसी के साथ आमदनी के रास्ते भी खुलेंगे। समय आपका साथ देगा। 

यह भी पढ़ें:  Kitchen Vastu Tips: किचिन में प्लेटफॉर्म और सिंक हैं एक ही लाइन में, बिना तोड़ फोड़ के ऐसे दूर होगा वास्तु दोष

Venus Transit Shukra Gochar 2026 shukra gochar in makar 2026 shukra gochar effect 2026
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें