Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राममंदिर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रामनगरी ही नहीं बल्कि देशभर में धूमधाम है। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दिवाली जैसे उत्सव की तैयारी की जा रही है।
रामलला के लिए हर जगह से तोहफे आ रहे हैं। इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने का हर किसी का सपना है। इस मौके पर रामभक्त दूर-दूर से अयोध्या पहुंच रहे हैं।
सिर पर सोने की चरण पादुका, अयोध्या के लिए पैदल निकला भक्त, 8 हजार किलोमीटर की करेंगे पैदल यात्रा | Chitrakoot News#Chitrakoot #ayodhya #rammandir #rammandir2024#MadhyaPradesh #mpnews pic.twitter.com/YDuTHGXM8W
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 12, 2024
इन्हीं में से एक हैदराबाद के रहने वाले 64 वर्षीय चल्ला श्रीनिवास शास्त्री भी हैं। जो सिर पर प्रभु राम की सोने की चरण पादुका रखकर अयोध्या पहुंचने के लिए पैदल यात्रा कर रहे हैं।
20 जुलाई को शुरू की थी अपनी यात्रा
उन्होंने कहा कि वह रास्ते में भगवान द्वारा स्थापित सभी शिवलिंगों के दर्शन करते हुए यात्रा करना चाहते थे और 20 जुलाई को अपनी यात्रा शुरू की थी। शास्त्री पहले ही ओडिशा में पुरी, महाराष्ट्र में र्त्यंबक और गुजरात में द्वारका जैसे कई स्थानों के दर्शन कर चुके हैं।
संबंधित खबर
उन्होंने कहा कि वह अपने सिर पर चरणपादुका लेकर लगभग आठ हजार किमी की दूरी पैदल तय करेंगे, जिसे वह अयोध्या पहुंचने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप देंगे।
पिता ने अयोध्या में कार सेवा में लिया था भाग
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में चल्ला श्रीनिवास शास्त्री ने बताया कि, “मेरे पिता ने अयोध्या में ‘कार सेवा’ में भाग लिया था। वह भगवान हनुमान के बहुत बड़े भक्त थे। उनकी इच्छा थी कि अयोध्या में राम का मंदिर बने।
अब मेरे पिता इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन मैंने उनकी इच्छा पूरी करने का फैसला किया।”चल्ला श्रीनिवास शास्त्री को बीच में किसी काम से ब्रिटेन जाना था, इस वजह से उन्हें यह यात्रा कुछ दिन के लिए रोकनी पड़ी थी, लेकिन भारत में आने के बाद उन्होंने अपनी यात्रा तमिलनाडु में उसी जगह से शुरू की, जहां छोड़ी थी।
6 जनवरी को वह अयोध्या से करीब 272 किमी दूर उत्तर प्रदेश के चित्रकूट तक पहुंच चुके थे।
संबंधित खबर
Ram Lala Pran Pratishtha: यूपी में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां 26 जनवरी तक कैंसिल, आदेश जारी
अयोध्या में ही बसने की कर रहे तैयारी
शास्त्री की इस आध्यात्मिक यात्रा में पांच अन्य लोग भी शामिल हैं।अयोध्या भाग्यनगर सीताराम फाउंडेशन के संस्थापक के रूप में शास्त्री अयोध्या में स्थायी रूप से बसने की योजना बना चुके हैं।
वह इस शहर में अपने लिए एक घर बनाने की भी प्लानिंग कर रहे हैं।