Raisen News: समाज में व्याप्त महिला अपराध की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा को ध्यान में रखकर पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान अभिमन्यु चलाया जा रहा है। ये अभियान 1 से 15 अगस्त तक संचालित किया जाना है। जिसके चलते रायसेन पुलिस लाइन से कंट्रोल रूम तक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।
सकारात्मक भूमिका की शपथ दिलाई
जिसमें कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं सहित पुलिस जवानों ने भाग लिया। दौड़ में शामिल बालकों पुरुषों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने अभिमन्यु अभियान के संबंध में अवगत कराया। महिलाओं पर घटित अपराधों के संबंध में जानकारी देते हुए समाज में व्याप्त बुराइयों जैसे नशा, दहेज, अश्लीलता, असंवेदनशीलता, अशिक्षा, लिंगभेद के चक्रव्यूह को तोड़ने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने की शपथ दिलाई।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुरस्कृत करेंगे
इसके बाद हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ को रवाना किया। इस मौके पर उप पुलिस अधीक्षक, महिला सुरक्षा शाखा दीपा मांडवे, सूबेदार प्रदीप व महिला सुरक्षा शाखा की टीम मौजूद थी। मैराथन में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आये प्रतिभागियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
Bihar News: बिहार में जाति आधारित गणना को चुनौती देने वाली याचिकाएं खारिज, जानिए पूरा फैसला
MP Election 2023: इन नेताओं को नहीं मिलेगी BJP में एंट्री, ज्वॉइनिंग कमेटी में बड़ा फैसला
अगस्त का महीना होने वाला है बहुत ख़ास, आसमान में दिखेगा दो बार Supermoon
CG Elections 2023: एक-दूसरे को घेर रहीं कांग्रेस और बीजेपी, टिकट के लिए अपना रहीं यह फॉर्मूला