Parenting Tips: आज हर पेरेंट की समस्या है कि उनका बच्चा पढ़ाई नहीं करता। ऐसे पेरेंट्स में यदि आप भी शामिल हैं, तो आपको बता दें कि अगर आपके बच्चे का भी पढ़ाई में मन नहीं लगता है तो आपको कुछ खास टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें करने के बाद आपका बच्चा अपने आप किताब उठाकर पढ़ने बैठ जाएगा। तो चलिए जानते हैं पढ़ाई में मन लगाने के (Parenting Tips) पेरेंटिंग टिप्स।
पढ़ाई के समय बच्चों के पास बैंठे, लेकिन टेंशन न दें
बच्चों का पढ़ाई में मन लगाने का सबसे पहला टिप (Parenting Tips) ये है कि बच्चे जब भी पढ़ने बैठें तो उन्हें खुद से पढ़ने थे। उन्हें बार-बार टोकें नहीं। इससे उनका पढ़ाई में मन नहीं लगेगा, न ही वे एकाग्रचित्त्त हो पाएंगे। आपको कोशिश करनी है कि उनकी टेंशन न बढ़े।
तय करें पढ़ाई का शेड्यूल
आपको कोशिश करनी है कि आप बच्चों की पढ़ाई के लिए एक समय निर्धारित कर दें। इससे बच्चे को पता रहेगा कि उसे किस समय पढ़ना है। साथ ही हर समय पढ़ाई के बारे में बात न करें। यदि बच्चा खेलता है तो उस समय पढ़ाई पर जोर न दें। कोशिश करें बच्चा अपने शेड्यूल के हिसाब से पढ़े।
रोचक तरीके से कराएं पढ़ाई
आज के डिजिटलाइजेशन वाले युग में जरूरी है कि बच्चों को रुचिकर तरीके से पढ़ाया जाए। इसलिए जरूरी है कि बच्चे का पढ़ाई में मन लगाने के लिए नए-नए रोचक तरीके अपनाएं। ताकि वह बच्चों को बिना बोरियत के आसानी से सीख सके।
भ्रमित न हो बच्चा
विशेषज्ञ कहते हैं कि बच्चे को ऐसी जगह पर पढ़ाने बिठाना चाहिए जहां वह भ्रमित न हो। इसके लिए कोशिश करें कि उसे किसी शांत वाली जगह पर बिठाया जाए। पर ये भी ध्यान रखना होगा कि वह कमरा बंद न हो। वहां पर्याप्त वेंटिलेशन रहे।
बच्चों को दें शार्ट ब्रेक
अगर आप बच्चे को पढ़ा रहे हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना है कि उसे समय-समय पर छोटा-छोटा ब्रेक देते रहें। यदि बच्चा दो घंटे के लिए पढ़ रहा है तो उसके लिए हर 15 मिनट में दो से पांच मिनट का ब्रेक जरूर दें। अगर आप भी ये पेरेंटिंग टिप्स (Parenting Tips) अपनाते है तो ये आपको बच्चों की पढाई में काफी मदद कर सकते हैं ।
Parenting Tips: बच्चों की PTM में टीचर से जरूर पूछें ये सवाल, पता चलेगी हर बात
Parenting Tips : एक्जाम में बच्चों को पढ़ा हुआ नहीं रहता याद, पेरेंट्स जरूर अपनाएं ये ट्रिक्स
Parenting Tips: बुद्धिमान बच्चों में होती हैं ये आदतें, क्या आपके बच्चे भी हैं इसमें शामिल
parenting tips, study tips, study parenting tips, study tips for parents, padhane ka tarika, parenting tips in hindi