Advertisment

India South Africa 3rd ODI: भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया, जायसवाल का शतक, 2-1 से सीरीज पर कब्जा

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेने वाली टीम इंडिया ने मेहमान टीम को सिर्फ 270 रन पर रोक दिया और लक्ष्य को महज 40 ओवरों में ही हासिल कर लिया। इस एकतरफा प्रदर्शन के साथ भारत ने न केवल यह मुकाबला जीता, बल्कि सीरीज भी अपने नाम कर ली।

author-image
sanjay warude
3rd ODI

India South Africa: भारतीय क्रिकेट टीम ने डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका (India/South Africa) को 9 विकेट से रौंदकर सीरीज अपने नाम कर ली है। (India South Africa 3rd ODI)

Advertisment

Yashasvi Jaiswal

महज 40 ओवरों में ही हासिल कर लिया लक्ष्य

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेने वाली टीम इंडिया ने मेहमान टीम को सिर्फ 270 रन पर रोक दिया और लक्ष्य को महज 40 ओवरों में ही हासिल कर लिया। इस एकतरफा प्रदर्शन के साथ भारत ने न केवल यह मुकाबला जीता, बल्कि सीरीज भी अपने नाम कर ली। (India South Africa Match)

जायसवाल और कोहली की 155 रनों की साझेदारी

271 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड-तोड़ शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 155 रनों की विशाल साझेदारी की। रोहित शर्मा ने 75 रनों की शानदार पारी खेली, जो इस सीरीज में उनका पहला अर्धशतक रहा।

Advertisment

जायसवाल ने 111 गेंदों पर पहला शतक लगाया

यशस्वी जायसवाल ने 111 गेंदों पर अपने वनडे करियर का पहला शतक पूरा किया और जीत की नींव रखी। उनके साथ आए विराट कोहली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और महज 40 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। कोहली ने लुंगी एनगिडी की गेंद पर लगातार दो चौके लगाकर टीम इंडिया को 40वें ओवर में ही शानदार जीत दिला दी।

Advertisment

डी कॉक का शतक, कुलदीप-प्रसिद्ध का कहर

साउथ अफ्रीका (India South Africa ODI) की पारी की एकमात्र चमक अनुभवी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के बल्ले से निकली, जिन्होंने शानदार शतक जड़ा। कप्तान टेम्बा बावुमा (48), डेवाल्ड ब्रेविस (29) और मैथ्यू ब्रीट्जकी (24) की छोटी पारियों की मदद से टीम 270 रन तक पहुंच सकी। भारत की ओर से स्पिनर कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने कहर बरपाया और दोनों ने 4-4 विकेट लेकर अफ्रीकी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।

ये भी पढ़ें: क्या Tanya Mittal जीतेगी Bigg Boss 19? वोट अपील के लिए अपनाई अनोखी स्ट्रेटजी, दिल्ली के 75 मेट्रो स्टेशनों पर छाईं

तीसरा वनडे: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

क्रमांकभारत (India)साउथ अफ्रीका (South Africa)
1केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर)टेम्बा बावुमा (कप्तान)
2रोहित शर्माक्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर)
3यशस्वी जायसवालरायन रिकेल्टन
4विराट कोहलीऐडन मार्करम
5ऋतुराज गायकवाडमैथ्यू ब्रीट्जकी
6तिलक वर्माडेवाल्ड ब्रेविस
7रवींद्र जडेजामार्को यानसन
8हर्षित राणाकॉर्बिन बॉश
9कुलदीप यादवकेशव महाराज
10अर्शदीप सिंहलुंगी एनगिडी
11प्रसिद्ध कृष्णाओटनील बार्टमैन
Advertisment

ये भी पढ़ें: सरकार ने तय किए नए हवाई किराए; अब 500 किमी तक अधिकतम ₹7,500

India South Africa Match India South Africa ODI India South Africa ODI Match india south africa ODI series India/South Africa India South Africa 3rd ODI
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें